Loading election data...

भाजपा का ट्रेनिंग सेशन संपन्न, डॉ दिनेश उरांव बोले- कार्यकर्ताओं के व्यक्तित्व में निखार लाता है ऐसा आयोजन

jharkhand news: लोहरदगा में भाजपा का 3 दिवसीय प्रशिक्षण क्लास संपन्न हुआ. इस मौके पर पूर्व स्पीकर डॉ दिनेश उरांव ने हेमंत सरकार पर निशाना साधा. वहीं, प्रशिक्षण शिविर से पार्टी कार्यकर्ताओं के व्यक्तित्व में निखार लाने का प्रयास बताया.

By Prabhat Khabar Digital Desk | December 6, 2021 5:10 PM

Jharkhand news: झारखंड के लोहरदगा में भाजपा का 3 दिवसीय ट्रेनिंग सेशन सोमवार को संपन्न हुआ. इस ट्रेनिंग सेशन में 14 विषयों पर चर्चा हुई. समापन सत्र में पूर्व विधानसभा अध्यक्ष डॉ दिनेश उरांव ने कहा कि ट्रेनिंग क्लास कार्यकर्ताओं के व्यक्तित्व के विकास में सफल साबित होता है. साथ ही कार्यकर्ता अपने जीवन में अनुशासन, समाज एवं राष्ट्र के प्रति कर्तव्यों को लेकर दृढ़संकल्पित होते हैं. वहीं, केंद्र और राज्य सरकार के विकास कार्यों में आ रहे अंतर का तुलना किया.

4 से 6 दिसंबर को लोहरदगा में आयोजित ट्रेनिंग क्लास के अंतिम दिन सोमवार को 3 सत्र का आयोजन हुआ. पूर्व स्पीकर डॉ उरांव ने कहा कि भाजपा की सरकार में भी सर्वांगीण विकास को लेकर क्रमबद्ध तरीके से अंतिम व्यक्ति के उद्देश्यों की पूर्ति को शामिल करते हुए योजनाओं का निर्माण करती है. उदाहरण के निमित्त केंद्र सरकार व झारखंड की पूर्व भाजपा सरकार द्वारा किये गये जन-कल्याणकारी योजनाएं आज धरातल पर नजर आ रहे हैं.

उन्होंने कहा कि केंद्र सरकार द्वारा किये गये कल्याणकारी कार्य योजनाओं के नाम गरीब जनता के मुख पर है. वह इसलिए क्योंकि वो सही रूप में लाभान्वित हुए हैं. लाभुकों के हिस्से का निर्धारित राशि सीधे बैंकों के माध्यम से बगैर भ्रष्टाचार के पहुंचा है. वहीं, झारखंड में वर्तमान में विभिन्न प्रकार की समस्याओं से लोग गुजर रहे हैं. यही कारण अब यहां के लोग मौलिक अधिकारों से अछूते हो रहे हैं.

Also Read: Jharkhand News: नशे के सौदागरों के खिलाफ छापामारी, 3 किलो गांजा के साथ तस्कर अरेस्ट, गुमटी से हो रही थी तस्करी

पूर्व स्पीकर डॉ उरांव ने हेमंत सरकार पर निशाना साधते हुए कहा कि भले ही सरकार योजनाओं की बड़ी-बड़ी बातें कर रही है, लेकिन धरातल पर इसका ठीक उलट दिख रहा है. आज भी ग्रामीण विभिन्न विकास योजनाओं से अछूते हैं. यही कारण है अब राज्य की जनता का हेमंत सरकार से मोहभंग होने लगा है. इस मौके पर प्रदेश प्रवक्ता सरोज सिंह और प्रदीप सिन्हा समेत काफी संख्या में भाजपा कार्यकर्ता मौजूद थे.

Posted By: Samir Ranjan.

Next Article

Exit mobile version