गोड्डा में लगातार बढ़ रहीं हैं सड़क दुर्घटनाएं, तीन दिन में तीन की मौत
गोड्डा जिले में लगातार सड़क हादसे हो रहे है. यह ग्राफ दिनों दिन बढ़ रहा है. नवंबर दिसंबर महीना में सड़क हादसे में कमोवेश 10 से ज्यादा मौत हो चुकी है.
गोड्डा जिले में लगातार सड़क हादसे में तीन की मौत हो गयी है. दो दिन पहले बड़ी कल्याणी गांव के केदार साह की मौत सड़क दुर्घटना में हो गयी थी. दूसरी मौत की घटना गोड्डा-पथरगामा मार्ग पर रंगमटिया चौक के समीप हुयी. इसमें शौच कर लौट रहे 60 वर्षीय देवेंद्र कुमार महतो बाइक सवार की चपेट में आ गये. इलाज के क्रम में गुरुवार की सुबह उनकी भी मौत हो गयी. तीसरी घटना इसी मार्ग पर धमसांय के समीप हुई, जिसमें ठाकुरगंगटी के रहने वाले देवानंद मरांडी की मौत बुरी तरह घायल होने के बाद हो गयी. यह घटना गुरुवार देर रात तकरीबन 10 बजे के आसपास हुई. मामला पथरगामा थाना क्षेत्र का था. बड़ी मुश्किल से पुलिस किसी निजी वाहन से शव को उठाकर सदर अस्पताल लाया गया. शुक्रवार को शव का पोस्टमार्टम कराया गया. मृतक गोड्डा से लोटकर महागामा सिमड़ा जा रहा था. तभी सड़क दुर्घटना का शिकार हो गया.
सड़क हादसे में लगातार हो रही है मौत, अब तक 95 की चली गयी है जान
गोड्डा जिले में लगातार सड़क हादसे हो रहे है. यह ग्राफ दिनों दिन बढ़ रहा है. नवंबर दिसंबर महीना में सड़क हादसे में कमोवेश 10 से ज्यादा मौत हो चुकी है. कमोबेश हर महीने 6 से ऊपर की संख्या में सड़क दुर्घटना में जान जा रही है. इसके कारण अलग अलग है. हालांकि इसमें ज्यादातर दुपहिया वाहन चालक ही शिकार हो रहे हैं. इसका सीधा अर्थ है कि सड़क सुरक्षा के मानक की अनदेखी करना. लगातार प्रचारित करने के बाद भी सड़क सुरक्षा के मानकों की अनदेखी की जा रही है. इसके कारण अकारण लोग सड़क दुर्घटना के शिकार हो रहे हें. दूसरा सड़क हादसे को रोकने के लिए जिला प्रशासन के स्तर से किया गया प्रयास भी समझ से परे है.
Also Read: गोड्डा : परियोजना के पदाधिकारी व कर्मियों ने सुरक्षा नियमों के पालन की ली शपथ