लातेहार के एक परिवार के 3 सदस्यों ने होम आइसोलेशन में रहकर काेरोना को दी मात, बोले- सतर्कता बरतने से ही हारेगा कोरोना

Coronavirus in Jharkhand (चंद्रप्रकाश सिंह- लातेहार) : लातेहार शहर के मेन रोड निवासी पवन कुमार गुप्ता का छोटा परिवार है. परिवार में 4 सदस्य हैं जिसमे उनकी पत्नी समेत 3 लोग कोरोना पॉजिटिव हो गये थे. उसमें श्री गुप्ता के एक पुत्र व एक भतीजा भी शामिल था. श्री गुप्ता के दो पुत्र हैं जिसमें छोटा पुत्र यज्ञ कल्याण (8 वर्ष) ही अकेले कोरोना संक्रमण से बचा हुआ था जबकि उनकी पत्नी पुष्पा गुप्ता, पुत्र तुषार कल्याण (15 वर्ष) तथा भतीजा केशव गुप्ता (13 वर्ष) कोरोना संक्रमित को गया था. एक ही घर में एक साथ रहते हुए श्री गुप्ता परिवार ने हिम्मत दिखायी और कोरोना को हराया.

By Prabhat Khabar Digital Desk | May 5, 2021 10:15 PM
an image

Coronavirus in Jharkhand (चंद्रप्रकाश सिंह- लातेहार) : लातेहार शहर के मेन रोड निवासी पवन कुमार गुप्ता का छोटा परिवार है. परिवार में 4 सदस्य हैं जिसमे उनकी पत्नी समेत 3 लोग कोरोना पॉजिटिव हो गये थे. उसमें श्री गुप्ता के एक पुत्र व एक भतीजा भी शामिल था. श्री गुप्ता के दो पुत्र हैं जिसमें छोटा पुत्र यज्ञ कल्याण (8 वर्ष) ही अकेले कोरोना संक्रमण से बचा हुआ था जबकि उनकी पत्नी पुष्पा गुप्ता, पुत्र तुषार कल्याण (15 वर्ष) तथा भतीजा केशव गुप्ता (13 वर्ष) कोरोना संक्रमित को गया था. एक ही घर में एक साथ रहते हुए श्री गुप्ता परिवार ने हिम्मत दिखायी और कोरोना को हराया.

सबसे महत्वपूर्ण बात यह रही कि श्री गुप्ता कि दोबारा जांच भी कोरोना पॉजिटिव आयी थी. इसके बावजूद इस परिवार ने कोरोना को हराया और लोगों को उससे सतर्क रहने की बातें कहें. श्री गुप्ता ने बताया कि सबसे पहले मै खांसी से प्रभावित था. जब मैने कोरोना जांच कराया, तो रिर्पोट पॉजिटिव आयी. इसके एक दिन बाद पत्नी और बेटे को बुखार आया. जांच कराने पर पत्नी के अलावा छोटा पुत्र को छोड़ कर बड़ा पुत्र तुषार और भतीजा केशव की रिपोर्ट कोरोना पॉजिटिव आया.

पॉजिटिव रिपोर्ट आने के बाद चिकित्सीय सलाह से दवा शुरू किया. होम आइसोलेशन में रहकर चिकित्सक द्वारा दिये सलाह के अनुसार दवा ली और कोरोना प्रॉटोकाल के निर्धारित मानक के अनुसार कोरोना जांच करायी जिसमें सभी लोग की रिपोर्ट पॉजिटिव आयी.

Also Read: Jharkhand Lockdown : झारखंड में 13 मई तक बढ़ा मिनी लॉकडाउन, पहले की तरह रहेंगी पाबंदी, सामान्य दिनों की भांति राज्य के सरकारी ऑफिस में होंगे कार्य

श्री गुप्ता का कहना है कि कोरोना से डरना नहीं है बल्कि उसे हराना है. इस कठिन समय में हम सभी को संयमित होकर रहना है. सरकार द्वारा जारी किया गये सभी नियमों का पालन करना हर इंसान का कर्तव्य है. उन्होंने कहा कि कोरोना को हराने के लिए वैक्सीन लगाना जरूरी है.

Posted By : Samir Ranjan.

Exit mobile version