नक्सली संगठन TPC के 3 नक्सली गिरफ्तार, हजारीबाग समेत कई जिलों में 50 से अधिक मामले दर्ज
jharkhand naxal news: हजारीबाग पुलिस और CPRF की संयुक्त कार्रवाई में गिद्दी के खपिया जंगल से 3 नक्सलियों की गिरफ्तार हुई है. तीनों नक्सली TPC से जुड़े हैं. इन तीनों पर हजारीबाग समेत कई जिलों में 50 से अधिक मामले दर्ज हैं. पुलिस ने इनके पास से काफी संख्या में हथियार समेत अन्य सामान बरामद किया है.
Jharkhand Naxal News: हजारीबाग जिला पुलिस और CRPF 22 बटालियन की संयुक्त छापामारी में गिद्दी थाना क्षेत्र के खपिया जंगल से नक्सली संगठन TPC के तीन नक्सली को गिरफ्तार किया है. गिरफ्तार नक्सलियों के पास से काफी संख्या में हथियार, पिट्ठू, वर्दी समेत अन्य सामग्री बरामद हुआ है.
इन नक्सलियों की हुई गिरफ्तारी
गिरफ्तार नक्सलियों में हजारीबाग जिले के खपिया गांव निवासी मुन्नीलाल महतो उर्फ धर्मेंद्र पिता रिचक महतो, चतरा लावालौंग कोंची गांव निवासी राहुल गंझू उर्फ सोरेन पिता प्रसाद गंझू और हुटरू गांव के महेंद्र गंझू उर्फ पलटा पिता तिताई गंझू का नाम शामिल है. इन नक्सलियों के पास से पुलिस ने एक करबाइन, दो कट्टा, 10 गोली, तीन मोबाइल, वर्दी, पिट्ठू, गोली रखने का पाउच आदि सामान बरामद हुआ है.
रैलीगढा कांटाघर में दहशत फैलाने में शामिल था नक्सली
नक्सली संगठन TPC के गिरफ्तार नक्सलियों ने रैलीगढा कांटाघर में दो मार्च को अंधाधुंध फायरिंग कर दहशत फैलाया था. एसपी मनोज रतन चौथे ने बताया कि पकड़े गये तीनों नक्सली रैलीगढा कांटाघर में फायरिंग करने में शामिल था. इस मामले में तीनों नक्सलियों ने अपना अपराध स्वीकार किया है.
फरार नक्सलियों की गिरफ्तारी के लिए छापामारी जारी
एसपी श्री चौथे ने कहा कि गुप्त सूचना मिली थी कि गिद्दी थाना क्षेत्र के खपिया जंगल में टीपीसी के हथियारबंद दस्ता की गतिविधि है. इसकी गिरफ्तारी को लेकर हजारीबाग जिला पुलिस और सीआरपीएफ की संयुक्त छापामारी दल गठित किया गया. 27 मार्च कि रात खपिया जंगल में छापामारी दल ने कार्रवाई शुरू कर दी. इसमें तीन नक्सलियों की गिरफ्तारी हुई. शेष तीन नक्सली रात के अंधेरे में फरार हो गया. गिरफ्तार नक्सलियों ने फरार अन्य नक्सलियों के बारे में पुलिस को अहम सुराग दिया. इसकी निशानदेही पर छापामारी चल रही है.
गिरफ्तार नक्सलियों पर 50 मामले दर्ज
हजारीबाग एसपी ने बताया कि गिरफ्तार नक्सलियों पर हजारीबाग, चतरा, रामगढ, रांची जिला के विभिन्न थानों में 50 से अधिक प्राथमिकी दर्ज है. पुलिस इनकी गिरफ्तारी को लेकर कई दिनों से जाल बिछा रखी थी. इसमें सबसे अधिक मुन्नीलाल महतो उर्फ धर्मेंद्र का आपराधिक इतिहास है. एसपी ने कहा कि अबतक की जांच पडताल में नक्सली मुन्नीलाल महतो पर 17 सीएलए एक्ट, 27 आर्म्स एक्ट, 10-13 यूपीए एक्ट, रंगदारी, लेवी समेत अन्य 13 मामले दर्ज है. यह मामला हजारीबाग के बडकागांव में 5 मामले, कटकमसांडी में एक, गिद्दी थाना में एक और चरही में एक मामला, रांची के ओरमांझी में एक और सिकिदिरी में एक मामला दर्ज है. इसके अलावा रामगढ़ के मांडू में एक मामला दर्ज है.
नक्सली महेंद्र गंझू पर डेढ़ दर्जन मामले दर्ज
वहीं, महेंद्र गंझू उर्फ पालटा पर डेढ़ दर्जन मामले दर्ज है. इसमें हजारीबाग, रामगढ और रांची में दर्ज है, जबकि राहुल गंझू उर्फ सोरेन पर हजारीबाग, रामगढ़ और रांची में एक दर्जन मामले दर्ज है. एसपी ने कहा कि पिछले एक माह पूर्व महेंद्र गंझू उर्फ पालटा जेल से छूटकर निकला है. वो कटकमसांडी और कटकमदाग क्षेत्र में टीपीसी नक्सली संगठन का कमान संभालता था.
Also Read: बोकारो की यू-ट्यूबर नगिना शर्मा लोगों को सीखा रही बागवानी का गुर, सवा लाख से अधिक है सब्सक्राइबर
TPC के लिए लेवी वसूलता है मुन्नीलाल
नक्सली संगठन TPC के लिए पिछले 8 साल से नक्सली मुन्नीलाल लेवी उगाही करता था. वर्ष 2013 से अब तक हजारीबाग, रामगढ़ और रांची के विभिन्न थाना क्षेत्र में घटना को अंजाम दिया है. इन नक्सलियों की गिरफ्तारी में सीआरपीएफ 22 बटालियन के असिस्टेंट कमांडेंट दुर्गेश कुमार, गिद्दी थाना प्रभारी सुधीर प्रसाद साहु समेत डेढ़ दर्जन जिला पुलिस और सीआपीएफ के जवान शामिल थे.
रिपोर्ट : शंकर प्रसाद, हजारीबाग.