Jharkhand News: प्रतिरोध दिवस के दौरान भाकपा माओवादी को विस्फोटक सप्लाई करने वाले तीन नक्सली गिरफ्तार
Jharkhand News: गिरिडीह पुलिस ने नक्सलियों तक विस्फोटक पदार्थ की आपूर्ति करने वाले तीन नक्सलियों को गिरफ्तार किया है. इन्होंने बताया कि भाकपा माओवादियों के प्रतिरोध दिवस के दौरान जो भी घटनाएं हुई हैं उसमें इन्हीं लोगों के द्वारा विस्फोटक पदार्थ की आपूर्ति की गयी थी.
Jharkhand News: नक्सलियों के प्रतिरोध दिवस के दौरान दो बड़ी घटनाओं को अंजाम देने और फिर बिहार-झारखंड बंद के पहले ही दिन रेलवे पटरी को विस्फोट कर उड़ाये जाने के मामले में झारखंड की गिरिडीह पुलिस को अहम सफलता हाथ लगी है. पुलिस ने नक्सलियों तक विस्फोटक पदार्थ की आपूर्ति करने वाले तीन नक्सलियों को गिरफ्तार किया है. इन्होंने बताया कि भाकपा माओवादियों के प्रतिरोध दिवस के दौरान जो भी घटनाएं हुई हैं उसमें इन्हीं लोगों के द्वारा विस्फोटक पदार्थ की आपूर्ति की गयी थी.
अलग-अलग जगहों से हुई गिरफ्तारी
गिरफ्तार नक्सलियों में पीरटांड़ के बीकटपुर का रहने वाला नक्सली कट्टी मरांडी का पुत्र रूपलाल मांझी उर्फ रूपलाल मुर्मू, चकाई के मीरबीघा के रहने वाले नूर मुस्तफा और मुफस्सिल थाना क्षेत्र अंतर्गत पुरनानगर के रहने वाले शमसेर आलम (पिता मो इलियास) को गिरफ्तार किया है. तीनों की गिरफ्तारी अलग-अलग इलाकों से की गयी है. सबसे पहले पुलिस ने चकाई के मीरबीघा से सोमवार की देर रात को नूर मुस्तफा को गिरफ्तार किया और फिर इसकी निशानदेही पर बुधवार को रूपलाल और शमसेर की गिरफ्तारी की गयी है.
Also Read: झारखंड में लोड शेडिंग से मिलेगी राहत ! शिक्षा मंत्री जगरनाथ महतो के साथ DVC चेयरमैन की है बैठक
नक्सलियों को करते थे विस्फोटक की आपूर्ति
तीनों नक्सलियों से जब पुलिस ने पूछताछ की तो पुलिस को नक्सलियों के खिलाफ कई अहम जानकारियां हासिल हुई हैं. साथ ही तीनों ने पुलिस के समक्ष यह बताया कि ये सभी मिलकर नक्सलियों तक पिछले लंबे समय से विस्फोटक पदार्थ की आपूर्ति करते थे. प्रतिरोध दिवस के दौरान जो भी घटनाएं हुई हैं उसमें इन्हीं लोगों के द्वारा विस्फोटक पदार्थ की आपूर्ति की गयी थी. इस आशय की जानकारी डुमरी एसडीपीओ मनोज कुमार, डीएसपी संजय राणा और साइबर डीएसपी संदीप सुमन समदर्शी ने संयुक्त रूप से पुलिस लाइन में प्रेस वार्ता कर दी.
रिपोर्ट: मृणाल कुमार