19.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

उन्नाव में बड़ा सड़क हादसा, 3 लोगों की मौके पर मौत, कई घायल

उन्नाव में बड़ा सड़क हादसा हो गया है. जहां तीन लोगों की मौके पर ही मौत हो गई. जबकि कई गंभीर रूप से घायल हो गए. सूचना मिलते ही मौके पर पुलिस पहुंच गई. शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया गया है.

उन्नावः उत्तर प्रदेश में रफ्तार का कहर देखने को मिल रहा है. यूपी के उन्नाव में बड़ा सड़क हादसा हो गया है. जहां तीन लोगों की मौके पर ही मौत हो गई. जबकि कई गंभीर रूप से घायल हो गए. यह सड़क हादसा मौरावा-गुरबक्शगंज मार्ग पर अकोहरी गांव के पास हुआ. पूरा मामला रविवार का है सूत्रों ने बताया कार 11000 हाई टेंशन लाइन के विद्युत पोल से टकरा गई. सूचना मिलते ही मौके पर पुलिस पहुंच गई. शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया गया है. सभी लोग कार में सवार होकर शादी समारोह से वापस घर जा रहे थे.

कैसे हुआ हादसा

दरअसल विनोद अपने छोटे भाई अशोक (35 वर्ष) के साथ पड़ोस के ही गुड्डू का पुत्र मनीष (17 साल), रामखेलावन का पुत्र विजय (16 साल), गंगाप्रसाद का पुत्र महादेव (17 साल), रामसहारे का पुत्र मिथुन (17 साल) के साथ अपनी कार से शादी समारोह में वापस लौट रहे थे. इस दौरान कार अनियंत्रित हो गई और बिजली के पोल से टकरा गई. जिसमें तीन लोगों की मौत हो गई. और तीन गंभीर रूप से घायल हो गए. घायलों को अस्पताल में भर्ती कराया गया. जबकि शवों को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया गया.

Also Read: मुख्यमंत्री आवास पर उन्नाव के युवक ने किया आत्मदाह का प्रयास, अस्पताल में भर्ती, मामले की जांच में जुटी पुलिस
यूपी में बगहा के पैक्स अध्यक्ष सहित तीन लोगों की सड़क दुर्घटना में मौत

आपको बता दें बगहा के पैक्स एक अध्यक्ष समेत तीन लोगों की सड़क हादसे में मौत हो गयी. सभी मृतक अपने एक बिजनेस पार्टनर को गोरखपुर में अस्पताल में भर्ती कराकर लौट रहे थे. इस दौरान हादसे का शिकार हो गए. बताया जा रहा है कि एक ट्रक का टायर फट गया. इससे वो अनियंत्रित होकर पैक्स अध्यक्ष की कार से टकरा गया. इसमें उनकी गाड़ी बुरी तरह से क्षतिग्रस्त हो गयी. इसमें तीन लोग घायल हो गए. तीनों की मौत घटना स्थल पर ही हो गयी. मृतकों में मुडिला निवासी सोनू यादव (27 वर्ष), चौतरवा के लगुनाहा पतिलार निवासी रोशन जायसवाल (35 वर्ष) और मेघवल मठिया पंचायत के दो बार से पैक्स अध्यक्ष रहे नईम अंसारी (40 वर्ष) शामिल है.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें