20.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

Olympic के लिए चयनित दीपक पूनिया सहित 3 पहलवान कोरोना पॉजिटिव, नेशनल कैंप सोनिपत में हैं कोरेंटिन

नयी दिल्ली : विश्व चैंपियनशिप के रजत पदक विजेता दीपक पूनिया (Deepak Poonia) सहित तीन सीनियर पुरुष पहलवान कोविड-19 परीक्षण में पॉजिटिव आये हैं. भारतीय खेल प्राधिकरण (SAI) ने गुरुवार को यह जानकारी दी. ओलंपिक दल में शामिल पूनिया (86 किग्रा) के अलावा नवीन (65 किग्रा) और कृष्ण (125 किग्रा) को कोविड-19 पॉजिटिव पाया गया.

नयी दिल्ली : विश्व चैंपियनशिप के रजत पदक विजेता दीपक पूनिया (Deepak Poonia) सहित तीन सीनियर पुरुष पहलवान कोविड-19 परीक्षण में पॉजिटिव आये हैं. भारतीय खेल प्राधिकरण (SAI) ने गुरुवार को यह जानकारी दी. ओलंपिक दल में शामिल पूनिया (86 किग्रा) के अलावा नवीन (65 किग्रा) और कृष्ण (125 किग्रा) को कोविड-19 पॉजिटिव पाया गया.

सभी तीनों पहलवान सोनीपत में साइ केंद्र में राष्ट्रीय शिविर का हिस्सा हैं और कोरेंटिन में हैं. साइ ने बयान में कहा, ‘तीन सीनियर पुरुष पहलवानों ने सोनीपत के साइ केंद्र में राष्ट्रीय कुश्ती शिविर के लिए रिपोर्ट किया और कोविड-19 वायरस की जांच में पॉजिटिव आये.’

विश्व चैंपियनशिप में रजत से पूनिया ने तोक्यो ओलिंपिक के लिए स्थान पक्का किया था. उन्हें एहतियात के तौर पर साइ के पैनल अस्पताल में भर्ती कराया गया है. पूनिया ने कहा कि उनमें कोई लक्षण नहीं हैं. पूनिया ने पीटीआई-भाषा से कहा, ‘मुझमें कोई लक्षण नहीं हैं और मुझे शरीर में कुछ भी असामान्य नहीं लग रहा. मैं पूरी तरह से ठीक हूं, मुझे नहीं पता कि मैं पॉजिटिव कैसे आया. मैं अब दो दिन में एक अन्य परीक्षण के नतीजे का इंतजार कर रहा हूं. मैं चिंतित नहीं हूं.’

तीनों पहलवानों के वहां पहुंचने पर परीक्षण किया गया जो खेल गतिविधियों की बहाली के लिए साइ की मानक संचालन प्रक्रिया (एसओपी) में अनिवार्य है. प्रोटोकॉल के अनुसार सभी पहलवानों और सहयोगी स्टाफ को पहुंचने पर अनिवार्य आरटी-पीसीआर परीक्षण कराना होगा. जब भारतीय कुश्ती महासंघ को संपर्क किया गया तो सहायक सचिव विनोद तोमर ने कहा कि शिविर योजना के अनुसार चलेगा.

Also Read: IPL 2020: कोरोना संकट के बीच खेले जाने वाले IPL को लेकर शारजाह मैदान में है खास तैयारी

उन्होंने कहा, ‘उनका (तीनों पहलवान) दो दिन बाद फिर से परीक्षण किया जायेगा और अगर वे नेगेटिव पाये जाते हैं तो उन्हें वापस लाया जायेगा.’ तोमर ने कहा, ‘राष्ट्रीय शिविर को कोई खतरा नहीं है, यह जारी रहेगा. पहलवान तभी ट्रेनिंग शुरू करेंगे जब वे 14 का पृथकवास पूरा कर लेंगे.’ सभी पहलवान एक सितंबर को शिविर के लिए एकत्रित हुए.

इससे पहले एशियाई और राष्ट्रमंडल खेलों की चैंपियन विनेश फोगाट (53 किग्रा) पिछले हफ्ते राष्ट्रीय खेल पुरस्कार समारोह से पहले कोविड-19 पॉजिटिव पायी गयी थीं जहां उन्हें खेल रत्न पुरस्कार लेना था. तोक्यो ओलिंपिक के लिए क्वालीफाई करने वाली एकमात्र भारतीय महिला पहलवान हाल में हुई जांच में निगेटिव आयी थीं लेकिन एहतियात के तौर पर वह अभी पृथकवास में ही रहेंगी.

Posted By: Amlesh Nandan.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें