3 years of Sanju: Sanjay Dutt के रूप में खुद को ऐसे ट्रांसफॉर्म किया था Ranbir Kapoor ने, Viral हो रहा है फिल्म का ये Video
3 years of Sanju, Ranbir Kapoor tansformation into Sanjay Dutt video goes viral: राजकुमार हिरानी द्वारा निर्देशित और अभिजीत जोशी द्वारा लिखित संजू हिंदी सिनेमा की सबसे सफल फिल्मों में से एक बन गई थी. आज इस फिल्म को रिलीज हुए 3 साल हो गए हैं. फिल्म के लिए रणबीर कपूर ने खुद को संजय दत्त के रूप में ढाल दिया था, इसके लिए एक्टर ने काफी मेहनत भी की थी. फिल्म का एक वीडियो काफी वायरल हो रहा है, जिसमें रणबीर को संजय के रूप में ट्रांसफॉर्म होते देखा जा सकता है.
राजकुमार हिरानी द्वारा निर्देशित और अभिजीत जोशी द्वारा लिखित संजू हिंदी सिनेमा की सबसे सफल फिल्मों में से एक बन गई थी. आज इस फिल्म को रिलीज हुए 3 साल हो गए हैं. फिल्म के लिए रणबीर कपूर ने खुद को संजय दत्त के रूप में ढाल दिया था, इसके लिए एक्टर ने काफी मेहनत भी की थी. फिल्म का एक वीडियो काफी वायरल हो रहा है, जिसमें रणबीर को संजय के रूप में ट्रांसफॉर्म होते देखा जा सकता है.
क्या खास है संजू के इस वीडियो में
रणबीर ने फिल्म के लिए महीनों तक कड़ी मेहनत की है. लेकिन हम आपको महज साढ़े 5 मिनिट में ही रणबीर की ये जर्नी दिखाने वाले हैं. दरअसल, फिल्म की टीम ने मूवी का एक मेकिंग वीडियो शेयर किया है. जिसमें रणबीर कपूर का पूरा ट्रांसफॉर्मेशन महज साढ़ें 5 मिनिट में दिखाया गया है. कैसे उन्होंने फिल्म के लिए बॉडी बनाई और कितनी बार लुक टेस्ट दिया.
जिम में पसीना बहाया था रणबीर ने
मेकिंग वीडियो में दिखाया गया है कि कैसे रणबीर संजू बाबा की तरह ढलने के लिए जिम में पसीना बहा रहे हैं. रणबीर ने इसके लिए काफी एक्सरसाइज की और अपनी दिन की डाइट भी दोगुनी कर दी थी. वीडियो में साफ दिख रहा है कि पूरी टीम फिल्म के लिए संजय दत्त तैयार करने में कितनी डेडिकेटेड है और कड़ी मेहनत कर रही है.
रणबीर से संजय बनने में रणबीर ने की थी ढेर सारी मेहनत
फिल्म ‘संजू’ में संजय दत्त जैसा लुक पाने के लिए रणबीर कपूर को काफी मेहनत करनी पड़ी थी. ‘संजू’ के लिए रणबीर को पहले 10 किलो वजन घटाना पड़ा था. फिर फिल्म के सेकेंड हॉफ के लिए रणबीर को 15 किलो वजन बढ़ाना पड़ा था.
संजय दत्त और राजकुमार हिरानी की जोड़ी है सुपरहिट
संजय दत्त और राजकुमार हिरानी ने मुन्ना भाई सीरीज में साथ काम किया और आगे चलकर एक्टर ने आमिर खान के साथ ‘पीके’ में कैमियो भी निभाया था. राजकुमार हिरानी संजय दत्त के बहुमुखी जीवन से प्रभावित थे, जो सिनेमा के दायरे से परे था और जिसमें उनका निजी जीवन, परिवार, राजनीति और अदालती मामले शामिल थे. इसके अलावा रणबीर कपूर ‘पीके’ के क्लाइमैक्स सीन में आमिर के समान ग्रह से एक एलियन के रूप में दिखाई दिए, आगे चल कर वो संजू का हिस्सा बने.
Posted By: Shaurya Punj