गरीबों को मिलने वाले 300 बोरी अनाज बारिश में भींगे, गिरिडीह डीसी ने की जांच टीम गठित

हजारीबाग रोड रेलवे स्टेशन के रैक प्वाइंट पर रखा 300 बोरी अनाज बारिश में भींग गया. इसकी जानकारी मिलते ही गिरिडीह डीसी ने जांच टीम गठित की. जांच टीम ने बारिश में अनाज के भींगने की जानकारी सही पाया. जांच के दौरान पाया गया कि अनाज सुरक्षित रखने की कोई व्यवस्था नहीं की गयी थी.

By Prabhat Khabar Digital Desk | September 5, 2022 5:36 PM
an image

Jharkhand News: हजारीबाग रोड रेलवे स्टेशन स्थित रैक प्वाइंट में करीब 300 बोरी अनाज के भींगने की बात सामने आयी है. अनाज के भींगने की जानकारी मिलने पर गिरिडीह डीसी नमन प्रियेश लकड़ा ने जांच टीम गठित की. टीम में शामिल डीडीसी शशि भूषण मेहरा, डीएसओ गौतम भगत एवं सरिया प्रखंड के एमओ डॉ अनूप कुमार सिन्हा इस रैक प्वाइंट पर जांच की.

अनाज सुरक्षित रखने की नहीं थी कोई व्यवस्था

मालूम हो कि गत दो सितंबर को गरीबों को खाद्य सुरक्षा अभियान (Food Security Campaign) के तहत मिलने वाले अनाज से लदी एक मालगाड़ी रैक FCI ने हजारीबाग रोड स्टेशन भेजी थी. अनाज की अनलोडिंग के दौरान बारिश होने लगी. रैक प्वाइंट की देखरेख और ट्रांसपोर्ट का जिम्मा संभाल रहे संवेदक सैलजा कंपनी ने अनाज सुरक्षित रखने की कोई व्यवस्था नहीं की थी. इसके कारण तीन सौ बोरी अनाज भींग गये.

300 बोरी अनाज भींगे

टीम में शामिल सरिया प्रखंड के एमओ डॉ अनूप कुमार सिन्हा के अनुसार, रैक पर बचे अनाजों की जांच करने पर 300 बोरी गेहूं भींगा पाया गया. टीम के अधिकारियों ने बताया कि अनाज उठाव में एजेंसी ने लापरवाही बरती है. साथ ही एजेंसी के पास संसाधनों की भी कमी है. इसलिए गरीबों को मिलने वाला अनाज बारिश में भींग गये. वह अपनी जांच रिपोर्ट उपायुक्त एवं एफसीआइ को सौंपेगे. इसके बाद आगे की कार्रवाई की जाएगी.

Also Read: झारखंड में फर्जीवाड़ा का खेल देखिए, साहिबगंज के बेचिरागी गांव में कागज पर ही बना दिया PM आवास

जांच के लिए FCI की भी टीम पहुंची

रैक प्वाइंट पर अनाज भींगने की सूचना पर धनबाद से एफसीआइ की तीन सदस्यीय टीम हजारीबाग रोड रेलवे स्टेशन परिसर पहुंची. टीम में सहायक डिविजनल मैनेजर भी थे. जांच के दौरान अधिकारी पत्रकारों को जानकारी देने से बचते रहे. विभागीय सूत्रों ने बताया कि हजारीबाग रोड रेलवे स्टेशन पर मालगाड़ी के 46 डिब्बे की रैक लगती है. इसमें रेलवे ने सिर्फ छह डिब्बा के लिए शेड की व्यवस्था की है. शेष 40 डिब्बे खुले आसमान में रहते हैं. इसके कारण बारिश होने पर अनाज भींग जाता है.

आरोप गलत : एजेंसी

रैक प्वाइंट का देखरेख कर रही एजेंसी के प्रतिनिधि प्रदीप मंडल ने बताया कि सभी आरोप गलत है. अनाज की एक भी बोरी नहीं भींगी है. अचानक बारिश होने से पानी का हल्का छींटा कुछ बोरियों पर पड़ा है. इससे अनाज की बोरियों को कुछ नुकसान नहीं हुआ है. सभी अनाज की बोरियां ठीक है. अधिकांश अनाज की बोरियों को एफसीआइ गोदाम पहुंचा दिया गया है.

Posted By: Samir Ranjan.

Exit mobile version