Trains Cancelled: 13 जून को 31 एक्सप्रेस ट्रेनें रहेंगी रद्द, रेलवे ने जारी किया लिस्ट

रेल हादसे के बाद ट्रेनों के रद्द होने का सिलसिला जारी है. 13 जून को भी दक्षिण पूर्व रेलवे की 31 एक्सप्रेस ट्रेनें रद्द हैं. रेलवे ने रद्द ट्रेनों की लिस्ट भी जारी की है. इसके अलावा कुछ ट्रेनें देरी से चल रही हैं. वहीं कुछ ट्रेनों को डायवर्ट किया गया है.

By Prabhat Khabar News Desk | June 12, 2023 2:16 PM

Indian Railway News: ट्रैक मरम्मत और मेगा ब्लॉक के कारण 13 जून को दक्षिण पूर्व रेलवे की 31 एक्सप्रेस ट्रेनें रद्द रहेंगी. दक्षिण पूर्व रेलवे ने इस संबंध में बुलेटिन जारी किया है. इसके मुताबिक खड़गपुर रेल मंडल के खड़गपुर-भद्रक रेलखंड के बहनागा बाजार स्टेशन पर बड़े स्तर पर ट्रैक मरम्मत का काम हो रहा है. इसे लेकर मंगलवार को भी 31 एक्सप्रेस ट्रेनें रद्द रहेंगी. इसके अलावा खड़गपुर रेल मंडल में अधूरे पड़े कई विकास कार्य हो रहे हैं. इस कारण हावड़ा-मुंबई रुट की ट्रेनें दो घंटे विलंब से चल रही हैं.

13 जून को रद्द रहेंगी 31 एक्सप्रेस ट्रेनें

  • 18409 शालीमार-पुरी श्री जगन्नाथ एक्सप्रेस

  • 22853 शालीमार-विशाखापत्तनम सुपरफास्ट एक्सप्रेस

  • 22807 संतरागाछी-एमजीआर चेन्नई सेंट्रल सुपरफास्ट एक्सप्रेस

  • 18037 खड़गपुर-जजपुर क्योंझर रोड एक्सप्रेस

  • 18043 हावड़ा-भद्रक एक्सप्रेस

  • 08031 बालासोर-भद्रक मेमू स्पेशल

  • 12277 हावड़ा-पुरी शताब्दी एक्सप्रेस

  • 22887 हावड़ा-सर एम. विश्वेश्वरैया टर्मिनल एक्सप्रेस

  • 22825 शालीमार-एमजीआर चेन्नई सेंट्रल सुपरफास्ट एक्सप्रेस

  • 18045 शालीमार-हैदराबाद ईस्ट कोस्ट एक्सप्रेस

  • 12821 शालीमार-पुरी धौली एक्सप्रेस

  • 08411 बालासोर-भुवनेश्वर स्पेशल

  • 08415 जलेश्वर-पुरी मेमू स्पेशल

  • 18021 खड़गपुर-खुर्दा रोड एक्सप्रेस

  • 12891 बंगरीपोसी-पुरी सुपरफास्ट एक्सप्रेस

  • 18044 भद्रक-हावड़ा एक्सप्रेस

  • 12278 पुरी-हावड़ा शताब्दी एक्सप्रेस

  • 18038 जाजपुर क्योंझर रोड-खड़गपुर एक्सप्रेस

  • 08032 भद्रक-बालासोर मेमू स्पेशल

  • 12822 पुरी-शालीमार धौली एक्सप्रेस

  • 08416 पुरी-जलेश्वर मेमू स्पेशल

  • 12892 पुरी-बंगरीपोसी एक्सप्रेस

  • 18022 खुर्दा रोड-खड़गपुर एक्सप्रेस

  • 08412 भुवनेश्वर-बालासोर स्पेशल

  • 12881 शालीमार-पुरी गरीब रथ एक्सप्रेस

  • 12774 सिकंदराबाद-शालीमार एक्सप्रेस

  • 22836 पुरी-शालीमार एक्सप्रेस

  • 20832 संबलपुर-शालीमार एक्सप्रेस

  • 18410 पुरी-शालीमार श्री जगन्नाथ एक्सप्रेस

  • 18046 हैदराबाद-शालीमार ईस्ट कोस्ट एक्सप्रेस

  • 22604 विल्लुपुरम-खड़गपुर एक्सप्रेस

13 को शॉर्ट टर्मिनेट होकर चलेगी ये ट्रेनें

  • 08063 खड़गपुर-भद्रक मेमू स्पेशल बालासोर तक चलेगी

  • 08064 भद्रक-खड़गपुर मेमू स्पेशल बालासोर से खुलेगी

13 को परिवर्तित मार्ग से चलेगी उत्कल एक्सप्रेस

  • 18478 योग नगरी ऋषिकेश-पुरी एक्सप्रेस इब-झारसुगुड़ा रोड-संबलपुर रुट पर चलेगी.

  • 18477 पुरी-योग नगरी ऋषिकेश एक्सप्रेस संबलपुर-झारसुगुड़ा रोड-आईबी रुट पर चलेगी.

  • 12820 आनंद विहार टर्मिनल-भुवनेश्वर एक्सप्रेस चांडिल-कांड्रा-सीनी-झारसुगुड़ा रूट पर चलेगी. यह ट्रेन कांड्रा व सीनी स्टेशन में रुकेगी.

Also Read: बालासोर ट्रेन हादसे से जुड़े तीन लोग सीबीआई की हिरासत में, अज्ञात स्थान पर हो रही पूछताछ

Next Article

Exit mobile version