20.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

अलीगढ़: अटल आवासीय विद्यालय में एडमिशन के लिए 323 छात्रों ने दिया एग्जाम

अलीगढ़ में अटल आवासीय विद्यालय में कक्षा 6 के दाखिले के लिए आज परीक्षा शांतिपूर्ण तरीके से संपन्न हो गई. इस बार 346 बच्चों में से 323 ने प्रवेश परीक्षा दी. अटल आवासीय विद्यालय को मजदूरों के बच्चों को गुणवत्तापूर्ण शिक्षा देने के उद्देश्य से संचालित किया जा रहा है.

Aligarh : जिले में अटल आवासीय विद्यालय में कक्षा 6 के दाखिले के लिए आज परीक्षा शांतिपूर्ण तरीके से संपन्न हो गई. अटल आवासीय विद्यालय में मजदूरों के बच्चों को गुणवत्तापूर्ण शिक्षा देने के लिए रविवार को प्रवेश परीक्षा आयोजित की गई. अलीगढ़ में जीटी रोड पर गभाना के निकट तमकोली में अटल आवासीय विद्यालय बनकर तैयार है.

यहां श्रमिकों के बच्चों को निशुल्क शिक्षा दी जाएगी. 2023-24 के लिए 80 विद्यार्थियों के लिए सीट है. जिसमें 40 बालक और 40 बालिकाओं का प्रवेश परीक्षा के माध्यम से चयन किया जाना है. करीब 673 आवेदन प्राप्त हुए थे. वही जांच प्रक्रिया में 346 आवेदन सही पाए गए थे.

अभिभावकों ने जाहिर की अपनी खुशी

जवा ब्लॉक के कल्याणपुर गांव के रहने वाले नरेश भट्टे पर मजदूरी करते हैं और 5 साल पुराना श्रमिक रजिस्ट्रेशन है. उन्होंने बताया कि विद्यालय से गरीब बच्चों को लाभ मिलेगा. तमकोली के साइकिल मिस्त्री सोहनलाल ने बताया कि अपने भतीजे का प्रवेश परीक्षा दिलाने के लिए आया था. नौरंगी लाल इंटर कॉलेज में प्रवेश परीक्षा के लिए सेंटर पड़ा था. उन्होंने बताया कि सरकार ने मजदूर वर्ग के लिए जो स्कूल शुरू किया है यह अच्छा है.

श्रम विभाग से 7 साल पहले रजिस्ट्रेशन कराने वाली शशि ने बताया कि बेटी को प्रवेश परीक्षा दिलाने के लिए आए हैं. दुलारी देवी ने 2015 में श्रम विभाग से रजिस्ट्रेशन कराया था और बेटी की अच्छी पढ़ाई के लिए अटल विद्यालय में दाखिला कराना चाहती हूं.

बच्चों को मिलेगी निशुल्क शिक्षा- डिप्टी लेबर कमिश्नर

अटल आवासीय विद्यालय के प्रधानाचार्य रोहित सारस्वत ने बताया कि मेरी नई नियुक्ति हुई है. 80 बच्चों के चयन के लिए प्रवेश परीक्षा आयोजित की गई है. नौरंगी लाल इंटर कॉलेज में परीक्षा हुई है. कमिश्नर, डीएम, सीडीओ की देखरेख में परीक्षा संपन्न कराई गई है. डिप्टी लेबर कमिश्नर सियाराम ने बताया कि प्रदेश सरकार की महत्वकांक्षी योजना अटल आवासीय स्कूल योजना है. इसमें 3 साल पुराने पंजीकृत श्रमिक मजदूरों के 10 से 13 आयु वर्ग के बच्चे को कक्षा छह में पढ़ाने के लिए प्रवेश परीक्षा का आयोजन किया गया.

इस बार 346 बच्चों में से 323 ने प्रवेश परीक्षा दी है. आज ही प्रवेश परीक्षा के बाद मूल्यांकन कराया जाएगा. उन्होंने बताया कि बच्चों के हॉस्टल की व्यवस्था है. स्मार्ट क्लासेस है. सभी अत्याधुनिक सुविधाएं उपलब्ध है. यह विद्यालय 72 करोड़ रुपये में बना है और 13 एकड़ क्षेत्र में फैला है. प्रिंसिपल और शिक्षकों की नियुक्ति की गई है. यहां बच्चों को पूर्णतया निशुल्क शिक्षा दी जाएगी.

रिपोर्ट- आलोक, अलीगढ़

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें