19.5 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

हावड़ा स्टेशन : 33 लाख कैश व 58 लाख के चांदी के जेवर बरामद, पूर्वा एक्सप्रेस में की गई थी बुकिंग

पश्चिम बंगाल के हावड़ा स्टेशन के पार्सल कार्यालय से 33 लाख कैश और 45 किलो चांदी के जेवर बरामद किये गये. जब्त गहनों की कीमत 58 लाख 43 हजार रुपये बतायी जा रही है. रुपये और जेवर जूट की तीन बोरियों में भर कर रखे गये थे. तीनों बोरियों को पूर्वा एक्सप्रेस से दिल्ली के लिए बुक किया गया था.

पश्चिम बंगाल के हावड़ा स्टेशन (Howrah station) के पार्सल कार्यालय से 33 लाख कैश और 45 किलो चांदी के जेवर बरामद किये गये. जब्त गहनों की कीमत 58 लाख 43 हजार रुपये बतायी जा रही है. रुपये और जेवर जूट की तीन बोरियों में भर कर रखे गये थे. तीनों बोरियों को पूर्वा एक्सप्रेस से दिल्ली के लिए बुक किया गया था. आरपीएफ अधिकारी यह पता लगाने में जुटे थे कि किस व्यक्ति ने यह कंसाइनमेंट बुक किया था.

Also Read: दिवाली के अगले दिन 25 अक्टूबर को बंगाल-बांग्लादेश के तट से टकरायेगा चक्रवाती तूफान ‘सित्रांग’
गुप्त सूचना के आधार पर आरपीएफ ने की कार्रवाई 

जानकारी के अनुसार, आरपीएफ अधिकारी को गुप्त सूचना मिली कि पार्सल कार्यालय के पास जूट की तीन बोरियां पड़ी हैं, जिसमें कुछ आपत्तिजनक सामान रखे हैं. इसके बाद आरपीएफ जवान पार्सल कार्यालय पहुंचे और तीनों बोरियों को अपने दफ्तर ले गये. वहां जब बोरियां खोली गयीं, तो उसमें नगदी और जेवर भरा देख सभी चौंक गये. आरपीएफ अधिकारी ने बताया कि बरामद रुपये एवं गहनों को आयकर विभाग और सीमा शुल्क विभाग के हवाले कर दिया गया. अधिकारी ने यह भी बताया कि हवाला के तहत नगदी और सोने-चांदी के आभूषणों की रेलमार्ग के जरिये तस्करी की जा रही है. इसके मद्देनजर हावड़ा स्टेशन पर निगरानी बढ़ा दी गयी है.

हावड़ा स्टेशन पर बढ़ी निगरानी

हावड़ा स्टेशन पर आरपीएफ की टीम की ओर से कार्रवाई करते हुए हावड़ा स्टेशन की निगरानी बढ़ा दी गई है. आरपीएफ की ओर से मामले की जांच जारी है. इसके साथ ही हावड़ा स्टेशन पर अतिरिक्त सुरक्षा बल तैनात किया गया है. इस घटना के पीछे जिन लोगों का हाथ है उनके गिरोह के बारे में भी पता किया जा रहा है.आरपीएफ अधिकारियों का अनुमान है कि हवाला रैकेट के जरिए सामानों की आड़ में सोने व चांदी की तस्करी की जा रही थी. इस जब्ती के बाद हावड़ा स्टेशन पर निगरानी भी बढ़ा दी गई है.आरपीएफ व जीआरपी इस सामान को बुक करने वाले शख्स की तलाश कर रही हैअधिकारियों की मानें तो पहली बार हावड़ा स्टेशन पर पार्सल वाले सामान से इतनी बड़ी मात्रा में नकदी व आभूषण की बरामदगी हुई है.

Also Read: बंगाल में पुलिस ने टेट पास अभ्यर्थियों का आंदोलन जबरन खत्म कराया, SFI-DYFI के प्रदर्शन के दौरान हंगामा

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें