साहिबगंज : दो कमरे के स्कूल में नामांकित हैं 348 बच्चे, नहीं है किचन शेड व शौचालय

राजमहल शिक्षा परियोजना के बीपीओ कुणाल कुमार ने कहा कि शौचालय एवं किचन शेड निर्माण का प्रस्ताव जिला को भेजा गया है. विद्यालय में स्थल की कमी होने के कारण निर्माण में परेशानी है. जिला की टीम सर्वे कर उचित निर्णय लेगी.

By Prabhat Khabar News Desk | December 12, 2023 4:31 AM
an image

राजमहल : सरकार की ओर से विद्यालयों को संसाधन मुहैया करायी जाती है. पर कई विद्यालय ऐसे हैं जहां आज भी संसाधनों की कमी है. एक तरफ शौचालय के निर्माण व शौचालय के उपयोग करने की जागरुकता में सरकार करोड़ों खर्च कर रही है. वहीं राजमहल के कई विद्यालय ऐसे हैं, जहां बच्चों के लिए शौचालय तक की व्यवस्था नहीं है. इसकी बानगी प्रखंड क्षेत्र की पूर्वी नारायणपुर पंचायत अंतर्गत प्राथमिक विद्यालय बेंगडुब्बी बयां कर रही है. विद्यालय में 348 बच्चे नामांकित हैं. मगर शौचालय की सुविधा नहीं है. ऐसे में बच्चों को परेशानी का सामना करना पड़ता है. वहीं, विद्यालय में मध्याह्न भोजन बनाने के लिए किचन शेड नहीं है. दो कैमरे व एक बरामदे का विद्यालय भवन में बरामदे पर ही मध्याह्न भोजन बनाया जाता है. साथ ही विद्यालय कक्षा को स्टोर के रूप में उपयोग में लाया जाता है. कक्षा के बाहर बरामदे पर भोजन बनने के कारण अनहोनी की आशंका बनी रहती है. अभिभावक व बच्चे भयभीत रहते हैं. विद्यालय की पड़ताल में काफी को व्यवस्था देखने को मिला. यहां बच्चे ड्रेस में कम दिखते हैं. नामांकन के अनुरूप बच्चों की उपस्थिति भी नहीं है.


क्या कहते हैं बीपीओ

राजमहल शिक्षा परियोजना के बीपीओ कुणाल कुमार ने कहा कि शौचालय एवं किचन शेड निर्माण का प्रस्ताव जिला को भेजा गया है. विद्यालय में स्थल की कमी होने के कारण निर्माण में परेशानी है. जिला की टीम सर्वे कर उचित निर्णय लेगी.

Also Read: साहिबगंज के पत्थर कारोबारी कृष्णा साहा को झारखंड हाईकोर्ट से राहत, मिली जमानत

Exit mobile version