20.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

यूपी को प्रदूषण मुक्त करने के लिए 35 करोड़ पौधे लगेंगे, CM से बच्चे बोले ‘हैप्पी बर्थडे महाराज जी ‘

गोरक्ष पीठाधीश्वर और उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ के 51वां जन्मदिवस (5 जून ) पर लोगों ने हवन पूजन और भंडारे का आयोजन किया.

गोरखपुर : उत्तर प्रदेश में पर्यावरण को बेहतर बनाने के लिए 35 करोड़ पौधारोपण किया जाएगा.विश्व पर्यावरण दिवस पर गोरखपुर में वन पर्यावरण एवं जलवायु परिवर्तन विभाग की तरफ से आयोजित एक कार्यक्रम में मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने यह लक्ष्य तय कर दिया है. मुख्यमंत्री ने जुलाई माह के प्रथम सप्ताह में चलाई जाने वाली वन महोत्सव की जानकारी साझा करते हुए सीएम ने कहा कि प्रदेश की सभी ग्राम पंचायतों में प्रत्येक पंचायत को कम से कम एक हजार पौधों का रोपण करना होगा. प्रदूषण के घातक दुष्परिणामों से बचने के लिए हर व्यक्ति को पर्यावरण अनुकूल आचरण का अनिवार्य रूप से पालन करने की भी नसीहत दी है. लोगों से कहा कि वह खुद पर्यावरण अनुकूल व्यवहार करें साथ ही इसके लिए दूसरों को प्रेरित करें. उत्तर प्रदेश में 58000 ग्राम पंचायत हैं. ऐसे संभावना है कि ग्राम पंचायतों में पांच करोड़ से अधिक पौधे गांवों में लग जाएंगे.

गोरखपुर में धूमधाम से मना योगी का जन्मदिवस

गोरक्ष पीठाधीश्वर और उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ के 51वां जन्मदिवस (5 जून ) पर लोगों ने हवन पूजन और भंडारे का आयोजन किया. कहीं पर केक काटा गया. विश्व हिंदू महासभा के लोगों ने हवन पूजन और यज्ञ का भंडारे का आयोजन कर मुख्यमंत्री के दीर्घायु की कामना की.हालांकि नाथ पंथ के सन्यासी के रूप में दीक्षित होने के बाद से ही गोरक्ष पीठाधीश्वर और मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ अपना जन्मदिन नहीं मनाते हैं, लेकिन उनके प्रशंसक इसमें पीछे नहीं रहते हैं. गोरखनाथ मंदिर में ताइक्वांडो सीखने वाले बच्चों ने ‘हैप्पी बर्थडे महाराज जी ‘ कहकर मुख्यमंत्री को गुलाब का फूल गिफ्ट किया. मुख्यमंत्री ने भी बच्चों को दुलारते हुए आशीर्वाद दिया. विश्व हिंदू महासभा के जिला प्रभारी राधाकांत वर्मा ने बताया कि गोरक्ष पीठाधीश्वर का 51 वां जन्म दिवस पर कालीवाणी मंदिर में हनुमान चालीसा का पाठ ,हवन पूजन और यज्ञ किया है. भंडारे का भी आयोजन किया गया है.

रिपोर्ट – कुमार प्रदीप

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें