झारखंड के हजारीबाग में नौकरी के नाम पर 35 महिलाओं से करीब 9 लाख रुपये की ठगी, मामला दर्ज

हजारीबाग में नौकरी दिलाने के नाम पर 35 महिलाओं से करीब नौ लाख रुपये की ठगी का मामला सामने आया है. पीड़ित महिलाओं ने लोहसिंहना थाना में मामला दर्ज किया है. पीड़ित महिलाओं का आरोप है फर्जी एनजीओ के सहारे नौकरी दिलाने का प्रलोभन दिया गया था.

By Prabhat Khabar Digital Desk | September 4, 2022 7:23 PM

Jharkhand News: हजारीबाग शहर में गोल वर्क लाइफ नामक फर्जी एनजीओ ने 35 महिलाओं से 8 लाख 75 हजार रुपये की ठगी की है. यह फर्जी एनजीओ हजारीबाग शहर के मटवारी में संचालित था. इस फर्जी कार्यालय को भी बंद कर दिया गया. मामले का उद्भेदन तब हुआ जब सभी 35 महिलाएं नौकरी मांगने के लिए इस फर्जी एनजीओ के पास पहुंचे, जिस एनजीओ के तीन सदस्य मो कासिम, मुमताज अंसारी और मो शमशाद के पास पहुंचे. जब नौकरी सभी 35 महिलाओं को नहीं मिली और उनके रुपये डूबते नजर आये, तो सभी महिलाओं ने लिखित रूप से लोहसिंहना थाना में लिखित शिकायत किया.

क्या है मामला

वर्ष 2021 में लॉकडाउन के दौरान एक एनजीओ जिसका नाम गोल वर्क लाइफ था वह अपना फर्जी नेटवर्क कुछ सदस्यों के माध्यम से फैला रहा था. खासकर क्षेत्र की महिलाओं को अपना निशाना बनाए हुए था. इस फर्जी एनजीओ के झांसे में कुछ महिलाएं फंस गई और एनजीओ द्वारा मांगे गए नौकरी के नाम पर 50 हजार रूपये की पहली किस्त 25 हजार रूपये की भुगतान महिलाओं ने कर दिया. सभी महिलाएं हजारीबाग जिला के पदमा थाना क्षेत्र और लोहसिंघना थाना क्षेत्र के अनुसार नगर के रहने वाले हैं.

35 महिलाओं को नहीं मिली नौकरी

जब वर्ष 2021 बीत गया और वर्ष 2022 की स्थिति भी अंतिम हो गई, तब भी 35 महिलाओं को नौकरी प्राप्त नहीं हुआ. अपने पैसे को डूबता देख रकम की मांग करने मो कासिम, मो शमशाद और मुमताज अंसारी के पास सभी महिलाएं पहुंच गई. आलम यह हुआ कि उन्हें अब तक नौकरी नहीं दी गई और पैसे की मांग करने के एवज में उन्हें मुमताज अंसारी, मो कासिम और मो शमशाद ने धक्के देकर बाहर निकाल दिया.

Also Read: कोल्हान में बिजली सप्लाई में आ रही दिक्कत, तो इन हेल्पलाइन नंबर पर करें डायल, जल्द मिलेगा समाधान

फर्जी एनजीओ के खिलाफ पुलिस ने जांच की शुरू

अब मामला थाना पहुंचा है और फर्जी एनजीओ के खिलाफ पुलिस ने जांच भी शुरू कर दी है. पूरी मामले की लिखित शिकायत सहाना परवीन पिता खुर्शीद आलम दोनाईखुर्द थाना पदमा जिला हजारीबाग सहित 35 महिलाओं ने किया है. जिन्होंने गोल्ड वर्क लाइफ एनजीओ को अपना 25 हजार रुपये पहली किस्त नौकरी के लिए दिया था.


रिपोर्ट : शंकर प्रसाद, हजारीबाग.

Next Article

Exit mobile version