आगराः नौकरी के नाम पर 36 युवक-युवतियों से लाखों की ठगी, पुलिस ने मुकदमा दर्ज कर जांच पड़ताल की शुरू
आगरा में बेरोजगार युवक-युवतियों को नगर निगम में नौकरी पर रखने के नाम पर लाखों रुपए की ठगी की गई है. करीब 36 युवक-युवती हैं जिनसे पैसे लिए गए. लेकिन जब उनकी नौकरी नहीं लगी. एक युवक ने पैसे की मांग की जिसको जान से मारने की धमकी दी गई.
यूपीः आगरा में बेरोजगार युवक-युवतियों को नगर निगम में नौकरी पर रखने के नाम पर लाखों रुपए की ठगी की गई है. करीब 36 युवक-युवती हैं जिनसे पैसे लिए गए. लेकिन जब उनकी नौकरी नहीं लगी. आगरा के एक युवक ने पैसे की मांग की जिसको जान से मारने की धमकी दी गई. पीड़ित युवक ने थाना जगदीश पुरा में मुकदमा दर्ज कराया है. जिसमें पुलिस जांच पड़ताल की बात कह रही है.
पीड़ित अमित शर्मा पुत्र राजेश कुमार शर्मा निवासी मकान नंबर 37 दीप नगर फेस टू नियर गौशाला दहतौरा रोड बोदला ने बताया कि नवंबर महीने में ललित प्रताप सिंह उर्फ सोनू निवासी भीम नगर सुहाग नगर फिरोजाबाद से योगेश दिवाकर पत्नी श्री कालीचरण निवासी सुहाग नगर फिरोजाबाद में मेरा परिचय कराया था. बताया था कि ललित प्रताप सिंह फिरोजाबाद नगर निगम में ठेकेदार है और बेरोजगार लड़के व लड़कियों की नौकरी लगवाता है.
अमित शर्मा ने बताया कि 30 नवंबर 2022 को ललित प्रताप ने उन्हें फोन किया और कहा कि उन्हें एक लड़की की आवश्यकता है जिसकी नौकरी लगवानी है. दो-चार दिन में उसको जॉइनिंग लेटर मिल जाएगा. करीब 35000 से ₹40000 का खर्चा आएगा. जिसके बाद अमित शर्मा ने ललित को कई बार में पैसे दे दिए.
क्या है पूरा मामला
कुछ दिन बाद फिर से ललित का फोन आया और उसने कहा कि उसे कुछ और लड़कों और लड़कियों की आवश्यकता है. जिसमें 20 बच्चे ठेकेदारी और 16 बच्चे नगर निगम में क्लर्क की नौकरी पर संविदा पर रखे जाएंगे. और बताया कि 2 फरवरी 2023 तक सभी की जॉइनिंग हो जाएगी. अमित ने बताया कि मैंने सभी बच्चों से पैसे इकट्ठे किए और ललित द्वारा बताए गए कौशल नाम के मोबाइल नंबर 8954671226 पर ₹137900, दुर्गेश के मोबाइल नंबर 7037288500 पर 120600 और एक अन्य खाता संख्या 3717 725 613 स्टेट बैंक ऑफ इंडिया में 119000 कर्मा देवी के नाम पर जमा कर दिए. इसके अलावा ललित ने मेरे पास से थोड़े-थोड़े करके ₹400000 कैश ले लिए.
बच्चों को किया गया भ्रमित
अमित का कहना है कि जब 2 फरवरी तक बच्चों की नौकरी नहीं लगी तो मैंने अपने ₹730000 ललित से वापस मांगे तो उसने मुझे चार-पांच दिन का समय दिया. जिसके बाद फिर से मैंने 23 मार्च को उससे पैसे की मांग की लेकिन उसने मुझे पैसे देने की मना कर दिया. और मुझे व मेरी पत्नी को जान से मारने की धमकी देने लगा. वहीं ललित ने सभी बच्चों के पास फोन कर यह कह दिया है कि मैंने अमित को पैसे दे दिए हैं. जिसकी वजह से बच्चे भ्रमित हो गए हैं.
Also Read: आगरा में सोशल मीडिया पर फेमस होने के लिए युवती ने सुसाइड का वीडियो किया अपलोड, लोकेशन ट्रेस कर पहुंची पुलिस
थाना प्रभारी ने क्या बताया
थाना प्रभारी जगदीशपुरा देवेंद्र शंकर पांडे का कहना है कि पीड़ित द्वारा दी गई शिकायत के आधार पर आरोपी के खिलाफ मुकदमा दर्ज कर लिया गया है. जांच पड़ताल की जा रही है अग्रिम कार्रवाई की जाएगी.