पाकुड़ : झारखंड सरकार के चौथे स्थापना दिवस के मौके पर रांची के मोरहाबादी मैदान में आयोजित कार्यक्रम में शामिल होने के लिए जिले के 360 लाभुक बस से रवाना हुए. जिले के सभी प्रखंडों के लाभुक रांची रवाना हुए. इसमें पाकुड़ प्रखंड से 78 लाभुक, हिरणपुर प्रखंड से 42 लाभुक, अमड़ापाड़ा प्रखंड से 56 लाभुक, लिट्टीपाड़ा प्रखंड से 67 लाभुक, पाकुड़िया प्रखंड से 60 लाभुक एवं महेशपुर प्रखंड से 57 लाभुकों को रांची के लिए रवाना किया गया.
पाकुड़ शहर को साफ-सुथरा व स्वच्छ बनाने के उद्देश्य से इन दिनों नगर परिषद की ओर से सरकारी जमीन से अतिक्रमण हटाया जा रहा है. तीसरे दिन यानि गुरुवार को भी सड़क किनारे से अतिक्रमण हटाया गया. तीसरे दिन नगर परिषद कार्यालय से लेकर अंबेदकर चौक समेत मालपहाड़ी रोड से सड़क किनारे बांस-बल्ली व सरकारी जमीन पर बनाए गए अस्थायी दुकानों को जेसीबी के माध्यम से हटाया गया. इस दौरान दुकानदारों में नाराजगी देखी गयी. दुकानदारों ने कहा कि साहब हमें भी बैठने का कहीं जगह दे दें. इस दौरान अंचलाधिकारी भागीरथ महतो, नगर परिषद के कार्यपालक पदाधिकारी राजकमल मिश्रा, नगर मिशन प्रबंधक मनीष कुमार समेत पुलिस के जवान मौजूद रहे. मौके पर नगर परिषद के कार्यपालक पदाधिकारी राजकमल मिश्रा ने बताया कि सरकारी जमीन पर से अतिक्रमण हटाने का निर्देश प्राप्त हुआ है. निर्देश के आलोक में अतिक्रमण हटाया जा रहा है. फुटपाथ दुकानदारों के कारण जाम की स्थिति पैदा होती है. सड़क के किनारे चाय-नाश्ता की दुकान रहती है. लोग वहां पहुंचते हैं और अपने वाहन मनमाने ढंग से लगाते हैं. इससे राह चलते लोगों को आने-जाने में काफी परेशानी होती है. दूसरी बात यह है कि दुकानों से निकलने वाला अधिकतर कचरा पास के नाले में चला जाता है, जिससे नाला जाम की समस्या उत्पन्न हो जाती है. नाला जाम होने से कई प्रकार की समस्याएं सामने आती है. कहा कि शहर में यातायात सुगम बनाने को लेकर पार्किंग स्टैंड भी बनाया गया है. उन्होंने शहरवासियों से अपील करते हुए कहा कि अपने वाहनों को पार्किंग स्टैंड में रखें. सड़क किनारे वाहनों को ना लगाएं. शहर को साफ-सुथरा व स्वच्छ बनाने में सभी का योगदान आवश्यक है.
Also Read: पाकुड़ : मांगे पूरी नहीं होने पर एक जनवरी से हड़ताल पर जाएंगे पीडीएस डीलर