National Games 2022 का समापन समारोह, सेना का दबदबा बरकरार, साजन और हशिका बने सर्वश्रेष्ठ खिलाड़ी, PHOTOS
गुजरात में 36वें राष्ट्रीय खेलों का बुधवार को समापन समारोह आयोजित किया गया. जहां उप राष्ट्रपति जगदीप धनखड़ ने राष्ट्रीय खेलों में शीर्ष पर रहने के लिए सेना को लगातार चौथी बार प्रतिष्ठित राजा भलींद्र सिंह ट्रॉफी सौंपी. इस मौके पर भव्य कार्यक्रम का भी आयोजन किया गया.
गुजरात में 36वें राष्ट्रीय खेलों का बुधवार को समापन समारोह आयोजित किया गया. केरल के साजन प्रकाश और कर्नाटक की हशिका रामचंद्र को यहां संपन्न 36वें राष्ट्रीय खेलों का सर्वश्रेष्ठ खिलाड़ी चुना गया जबकि सेना ने टीम के रूप में अपना दबदबा बरकरार रखा. उप राष्ट्रपति जगदीप धनखड़ ने राष्ट्रीय खेलों में शीर्ष पर रहने के लिए सेना को लगातार चौथी बार प्रतिष्ठित राजा भलींद्र सिंह ट्रॉफी सौंपी.
सेना की टीम 61 स्वर्ण, 35 रजत और 32 कांस्य पदक के साथ शीर्ष पर रही. पांच व्यक्तिगत स्वर्ण, दो रजत और एक कांस्य पदक सहित आठ पदक जीतने वाले 29 साल के तैराक साजन को खेलों का सर्वश्रेष्ठ पुरुष खिलाड़ी चुना गया. हाशिका को सर्वश्रेष्ठ महिला खिलाड़ी चुना गया. चौदह साल की इस तैराक ने राष्ट्रीय खेलों में पदार्पण करते हुए छह स्वर्ण सहित कुल सात पदक जीते.
गुजरात सरकार ने सात साल के अंतराल के बाद देश के सबसे बड़े और सबसे महत्वपूर्ण खेलों को बचाने के लिए अंतिम समय में कदम उठाया और 100 से भी कम दिन के समय में इनका सफलतापूर्वक आयोजन किया. महाराष्ट्र ने राज्यों और केंद्र शासित प्रदेशों के बीच सबसे अधिक पदक के साथ पदक तालिका में दूसरे स्थान पर रहने के लिए भारतीय ओलंपिक संघ की ‘सर्वश्रेष्ठ राज्य’ की ट्रॉफी हासिल की.
कुछ दिन पहले अपने पिता को खोने वाले गुजरात के 10 वर्षीय शौर्यजीत खैरे (मल्लखंभ) खेलों के ‘वायरल स्टार’ के रूप में उभरे. वह सबसे कम उम्र के पदक विजेता बने. ट्रैक एवं फील्ड स्पर्धाओं में 38 और एक्वेटिक्स में राष्ट्रीय खेलों के 36 रिकॉर्ड टूटे. तमिलनाडु की रोजी मीना पॉलराज (महिला पोल वॉल्ट) और एन अजित (भारोत्तोलन) तथा उत्तर प्रदेश के राम बाबू (पुरुषों की 35 किमी पैदल चाल) ने राष्ट्रीय रिकॉर्ड भी बनाए.
Also Read: IND W vs Thai W Highlights: भारत ने थाईलैंड को 74 रनों से हराया, फाइनल में बनाई जगहमहाराष्ट्र 39 स्वर्ण, 38 रजत और 63 कांस्य के साथ दूसरे नंबर पर रहा जबकि हरियाणा (38 स्वर्ण, 38 रजत, 39 कांस्य) को पदक तालिका में तीसरे स्थान से संतोष करना पड़ा. कर्नाटक, तमिलनाडु और केरल ने पदक तालिका में क्रमश: चौथा, पांचवां और छठा स्थान हासिल किया. मध्य प्रदेश, उत्तर प्रदेश और मणिपुर प्रत्येक को 20-20 स्वर्ण मिले. राष्ट्रीय खेलों का झंडा 2023 खेलों के मेजबान गोवा के खेल मंत्री गोविंद गौडे के नेतृत्व में एक प्रतिनिधिमंडल को सौंपा गया. (भाषा इनपुट)