Sir JC Bose की फिल्म के साथ तीसरा झारखंड साइंस फिल्म फेस्टिवल संपन्न,15 से अधिक फिल्मों की हुई स्क्रीनिंग
महान वैज्ञानिक सर जेसी बोस की फिल्म के साथ गिरिडीह में तीसरा झारखंड साइंस फिल्म फेस्टिवल का समापन हो गया. इस फेस्टिवल की शुरुआत बोकारो में हुई और समापन गिरिडीह में. इस दौरान 15 से अधिक फिल्मों की स्क्रीनिंग हुई.
Jharkhand News: सर जेसी बोस गर्ल्स हाई स्कूल, गिरिडीह में तीसरे झारखंड साइंस फिल्म फेस्टिवल (3rd Jharkhand Science Film Festival) के दूसरे चरण का समापन मंगलवार को विधिवत रूप से हो गया. समापन समारोह में मुख्य अतिथि के रूप में NSSO, गिरिडीह के उपनिदेशक मनीष आनंद शामिल हुए. इस फेस्टिवल में मुंबई से आये फिल्म निदेशक दीपक बारा और स्क्रिप्ट राइटर शानिब बक्शी भी मौजूद थे.
माइका और ढ़िबरा चुनने की व्यथा का किया मार्मिक चित्रण
साइंस फॉर सोसाइटी, झारखंड (Science for Society, Jharkhand) के महासचिव डीएनएस आनंद के मुताबिक, गिरिडीह में 17 और 18 अक्टूबर, 2022 को फिल्म फेस्टिवल का आयोजन हुआ. इसमें कोडरमा और गिरिडीह जिलों में अभ्रक (Mica) के अवैध खनन पर आधारित फिल्म ‘द अगली साइड ऑफ ब्यूटी’ का भी प्रदर्शन हुआ. इस फिल्म में माइका और ढ़िबरा चुनने की व्यथा को बड़े ही मार्मिक चित्रण को दर्शाया गया. ढ़िबरा चुनकर जीवन यापन और शिक्षा ग्रहण की परिस्थितियों को दिखाकर छात्राओं को प्रेरित किया गया. इस डॉक्यूमेंट्री फिल्म के फिल्मकार दीपक बारा हैं. 48 मिनट की यह फिल्म अभ्रक खनन और सौंदर्य प्रसाधन उद्योग पर आधारित है.
कोयला खनन क्षेत्र की दर्दनाक तस्वीर बयां करती फिल्म ‘The Fire Within’
इसके अलावा झारखंड के फिल्मकार श्रीप्रकाश की फिल्म ‘The Fire Within’ का भी प्रदर्शन हुआ. इसमें झारखंड के कोयला खनन क्षेत्र की दर्दनाक तस्वीर बयां की गयी है. इसमें यह दर्शाया गया है कि भ्रष्टाचार, माफिया की ताकत से विस्थापन का दंश झेल रहे आदिवासी समुदाय की अस्मिता भी अब खतरे में है.
Also Read: 14 अक्टूबर से 3rd Jharkhand Science Film Festival शुरू, ‘झरिया’, ‘कमीज’ समेत कई फिल्मों का होगा प्रदर्शनबोकारो में तीसरे झारखंड साइंस फिल्म फेस्टिवल का हुआ आगाज
इससे पहले 14 अक्टूबर को बोकारो में तीसरे झारखंड साइंस फिल्म फेस्टिवल का आगाज हुआ था. इसमें डॉक्यूमेंट्री, शाॅर्ट फिल्म और एनीमेशन आधारित फिल्मों का प्रदर्शन हुआ. इसमें बीजू टोप्पो द्वारा निर्देशित पद्मश्री सिमोन उरांव के पर्यावरण और जल संरक्षण पर आधारित फिल्म ‘झरिया’ की भी स्क्रीनिंग हुई. वहीं, फिल्म ‘My Life as a Snail’, फिल्म ‘Green’ शॉर्ट फिल्म ‘Decay’, फिल्म ‘An Engineered Dream’, फिल्म ‘Coral Woman’, शॉर्ट फिल्म ‘कमीज’, फिल्म ‘Damodar’s sorrow’ और फिल्म ‘The Ganita Story’ का भी हुआ प्रदर्शन.
प्रखंड और गांव तक पहुंचाने की कोशिश
डीएनएस आनंद ने कहा कि साइंस फार सोसायटी झारखंड में विज्ञान को जन-जन तक पहुंचाने एवं लोगों में वैज्ञानिक दृष्टिकोण के विकास एवं विस्तार के लिए जन संवाद एवं जन विज्ञान अभियान को निरंतर आगे बढ़ाने में लगी है. इसमें अन्य विज्ञान गतिविधियों के साथ ही विज्ञान फिल्म महोत्सव को भी विज्ञान संचार के एक सशक्त एवं प्रभावशाली माध्यम के रूप में इस्तेमाल किया जा रहा है. इस क्रम में झारखंड के विभिन्न भागों में अब तक दो साइंस फिल्म फेस्टिवल का सफल आयोजन हो चुका है. इस फेस्टिवल का प्रसार अब जिला से लेकर प्रखंड और ग्रामीण क्षेत्रों तक पहुंचाने का प्रयास होगा.
वैज्ञानिक सर जेसी बोस की फिल्म दिखाकर फेस्टिवल का हुआ समापन
गिरिडीह में महान वैज्ञानिक सर जेसी बोस की फिल्म दिखाकर इस फेस्टिवल का समापन किया गया. इस मौके पर अतिथियों को शाल ओढ़ाकर सम्मानित भी किया गया. फेस्टिवल के समापन समारोह में प्रधानाध्यापक देवेंद्र प्रसाद सिंह, डाॅ बलभद्र, मुन्ना प्रसाद कुशवाहा उपस्थित थे. कार्यक्रम का संचालन शमां प्रवीण एवं धन्यवाद ज्ञापन साइंस फॉर सोसायटी के अध्यक्ष डाॅ अली इमाम खान ने किया.
Also Read: वैज्ञानिक सोच विकसित करने के उद्देश्य के साथ साइंस फिल्म फेस्टिवल का समापन, 45 फिल्मों का हुआ प्रदर्शन