लोहरदगा : बाबूलाल मरांडी की संकल्प यात्रा का तीसरा चरण शुरू, हेमंत सरकार पर जमकर चले शब्दों के वाण
बीजेपी प्रदेश अध्यक्ष बाबूलाल मरांडी ने लोहरदगा से संकल्प यात्रा के तीसरे चरण की शुरुआत की. इस मौके पर हेमंत सरकार पर जमकर निशाना साधा. साथ ही लोगों को पीएम मोदी पर विश्वास जताते हुए झारखंड में भी बीजेपी सरकार बनाने की अपील की.
Jharkhand News: बीजेपी प्रदेश अध्यक्ष बाबूलाल मरांडी की संकल्प यात्रा का तीसरा चरण लोहरदगा में तीन सितंबर, 2023 से शुरू हुआ. इस मौके पर लोगों को संबोधित करते हुए हेमंत सरकार पर जमकर शब्दों के वाण चलाएं. वहीं, कहा कि प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के नेतृत्व में देश का मान व सम्मान पूरे विश्व में बढ़ा है. वर्ष 2024 में पीएम नरेंद्र मोदी को तीसरी बार प्रधानमंत्री और झारखंड में बीजेपी की सरकार बनाने का आह्वान किया.
संकल्प यात्रा का तीसरा चरण आज से शुरू
लोहरदगा में संकल्प यात्रा के तीसरे चरण की शुरुआत करते हुए बीजेपी प्रदेश अध्यक्ष बाबूलाल मरांडी ने हेमंत सरकार को जमकर कोसा. इस दौरान वीर बुद्धू भगत व पांडेय गणपत राय की भूमि को नमन करते हुए बारिश के बीच जनसभा को संबोधित किया. कहा कि भोगनाडीह से शुरू हुई संकल्प यात्रा अब जनता के समर्थन से जनसंकल्प यात्रा बन गई है. जनता हेमंत सरकार से निजात पाने को लालायित दिख रही है.
Also Read: PHOTOS: डुमरी की जनता ने परिवर्तन का बनाया मन, हेमंत सरकार के खिलाफ आक्रोश : बाबूलाल मरांडी
राज्य में कानून व्यवस्था ध्वस्त
उन्होंने कहा कि हेमंत सरकार के पौने चार साल के कार्यकाल में प्रदेश की स्थिति बद से बदतर हो गई है. कानून व्यवस्था ध्वस्त हो गई है. चोरी, डकैती, हत्या, अपहरण और दुष्कर्म के मामले देश में सर्वाधिक हुए. अपराधी बेखौफ होकर अपराध कर रहे हैं.
पुलिस और सरकारी पदाधिकारियों पर भी निशाना
पूर्व सीएम बाबूलाल मरांडी ने कहा कि जिस पुलिस को अपराधियों को धर दबोचना था वे सरकार के इशारे पर हेमंत सरकार के खिलाफ बोलने वालों पर केस करना व वसूली कार्य में व्यस्त है. उन्होंने पुलिस और सरकारी पदाधिकारियों पर भी जमकर निशाना साधा.
Also Read: VIDEO: डुमरी उपचुनाव से पहले नक्सलियों को लगा बड़ा झटका, बंकर ध्वस्त, भारी मात्रा में विस्फोटक बरामद
राज्य में अपराधियों को मनाेबल बढ़ा
उन्होंने आरोप लगाते हुए कहा कि राज्य में हर दिन पांच से अधिक, हत्या, पांच से अधिक दुष्कर्म, पांच से अधिक अपहरण के मामले सामने आ रहे हैं. कहा कि जबसे हेमंत मुख्यमंत्री बने हैं तबसे बेतहाशा अपराध बढ़ा है. अपराधियों में हिम्मत बढ़ गई है. आम लोग डरे-सहमे हुए हैं. कहा कि जमशेदपुर में जिस प्रकार से कोर्ट में सरेआम पेशकार पर हमला मामले से ऐसा प्रतीत होता है कि प्रदेश में तालिबानी शासन है. उन्होंने कहा कि इस सरकार को उखाड़ फेंकना राज्य की जरूरत है.
झारखंड में बिना पैसे के नहीं होता कोई काम
उन्होंने कहा कि प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने 15 अगस्त को लाल किले के प्राचीर से कहा था कि भ्रष्टाचार को समाप्त करना है और भ्रष्टाचारियों को जेल में डालना है. लेकिन, झारखंड में बिना पैसे के कोई काम नहीं होता है. कोयला, बालू और पत्थर की लूट मची है. दिल्ली-मुंबई वालों को बालू घाट व खनिज संपदा को लूटने की खुली छूट मिली है.
हेमंत सरकार को उखाड़ फेंकने का संकल्प
बीजेपी प्रदेश अध्यक्ष ने राज्य से जेएमएम, कांग्रेस और राजद नीत सरकार को उखाड़ फेंकने का सकल्प लेने का आह्वान किया. वहीं, सोरेन परिवार पर एक बार फिर गंभीर आरोप लगाए. उन्होंने इस सरकार से सचेत रहने की अपील की.
इनकी रही उपस्थिति
उन्होंने कहा कि प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी गांव, गरीब, किसान और युवा महिलाओं की चिंता करते हैं. यही कारण है कि रक्षाबंधन के अवसर पर गैस में 200 और उज्ज्वला योजना के तहत मिले गैस पर 400 रुपये की सब्सिडी देने का ऐलान किया. कार्यक्रम की अध्यक्षता जिलाध्यक्ष मनीर उरांव व संचालन कृष्णा ने किया. कार्यक्रम में मुख्य रूप से स्थानीय सांसद सुदर्शन भगत, एसटी मोर्चा के प्रदेश अध्यक्ष व पूर्व विधायक शिव शंकर उरांव, पूर्व मंत्री सधनू भगत, प्रदेश मीडिया सह प्रभारी योगेंद्र प्रताप सिंह, जिला प्रभारी मनोज मिश्रा, प्रवीण सिंह, विनय लाल, ओमप्रकाश, राजकुमार वर्मा, बट बिहारी, बट कुमार गहरई, दिनेश उरांव, कलावती देवी, आजाद शत्रु, राजकिशोर, बिंदेश्वर उरांव समेत काफी संख्या में लोग उपस्थित थे.
बरहरवा में बीजेपी एसटी मोर्चा जिला कार्यसमिति की बैठक में संगठन मजबूती पर जोर
दूसरी ओर, साहिबगंज जिले के भोगनाडीह स्थित सामुदायिक भवन में बीजेपी एसटी मोर्चा की बैठक संपन्न हुई. जिलाध्यक्ष सलखू सोरेन की अध्यक्षता में आयोजित बैठक में संताल परगना के एसटी मोर्चा प्रभारी सह बोरियो के पूर्व विधायक ताला मरांडी, सह प्रभारी रवींद्र टुडू, एसटी मोर्चा के प्रदेश उपाध्यक्ष दुर्गा मरांडी मुख्य रूप से शामिल हुए. बैठक की शुरुआत पंडित दीनदयाल उपाध्याय, अटल बिहारी वाजपेयी की तस्वीर पर पुष्प अर्पित व दीप प्रज्वलित कर की गयी. बैठक में पूर्व विधायक ताला मरांडी ने संबोधित करते हुए कहा कि बीजेपी को बूथ स्तर पर मजबूत बनाना है. इसके लिए कार्यकर्ताओं की भूमिका सबसे अधिक है. हमारा संगठन मजबूत रहेगा तो आने वाले लोकसभा और विधानसभा के चुनाव में हमलोग विजय हासिल करेंगे. केंद्र सरकार द्वारा विभिन्न जनकल्याणकारी योजनाएं चलायी जा रही है. इसका सीधा लाभ ग्रामीण क्षेत्र के लोगों को मिल रहा है. वहीं, प्रदेश उपाध्यक्ष दुर्गा मरांडी ने कहा कि केंद्र सरकार ने आदिवासियों के लिए बहुत-सी योजनाएं चलायी है. इसका लाभ लोगों को मिले, इसमें कार्यकर्ता सहयोग करें. इस मौके पर प्रदेश कार्यसमिति सदस्य दानियल किस्कू, अंजीत उर्फ लालू भगत, साहेब हांसदा, बाबूधन मुर्मू, सुभाष हेम्ब्रम, गोड्डा जिलाध्यक्ष प्रबोध सोरेन, राजमहल लोकसभा विस्तारक मनोज सिंह, मदन हांसदा, माइकल मरांडी, होपना टुडू, ज्योतिष हेम्ब्रम सहित अन्य मौजूद थे.