25.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

कन्हैया सिंह हत्याकांड मामले में मृतक की बेटी सहित 4 गिरफ्तार, हथियार भी बरामद, पुलिस ने किया खुलासा

सरायकेला-खरसावां जिला के आदित्यपुर में चर्चित कन्हैया सिंह हत्याकांड का पुलिस ने खुलासा किया. प्रेम प्रसंग में बाधा बनने के कारण कन्हैया सिंह की हत्या हुई है. पुलिस ने मृतक की बेटी सहित चार आराेपियों को गिरफ्तार किया है. गत 29 जून, 2022 को अपराधियों ने गोली मारकर कन्हैया सिंह की हत्या कर दी थी.

Jharkhand News: सरायकेला-खरसावां जिला अंतर्गत आदित्यपुर का चर्चित कन्हैया सिंह हत्याकांड का शुक्रवार को पुलिस ने खुलासा कर दिया. गत 29 जून, 2022 को आदित्यपुर थाना अंतर्गत हरिओम नगर निवासी ईचागढ़ के पूर्व विधायक अरविंद सिंह के साले कन्हैया सिंह की हत्या कर दी गयी थी. शुक्रवार को पुलिस ने कन्हैया सिंह हत्याकांड से पर्दा उठा दिया. पुलिस ने कन्हैया सिंह हत्याकांड में कुल चार आरोपियों को गिरफ्तार किया है. जिसमें कन्हैया सिंह की बड़ी बेटी अपर्णा सिंह, उसके प्रेमी राजवीर सिंह, शूटर निखिल गुप्ता और सौरभ किस्कू को गिरफ्तार कर न्यायिक हिरासत में भेज दिया है. दो अन्य अपराधी छोटू एवं रवि सरदार की गिरफ्तारी को लेकर छापेमारी चल रही है.

क्या है मामला

मालूम हो कि गत 29 जून, 2022 को ईचागढ़ के पूर्व विधायक अरविंद सिंह के साले कन्हैया सिंह की अपराधियों ने उनके घर से सामने की गोली मारकर हत्या कर दी थी. तीन की संख्या में आये अपराधियों ने कन्हैया सिंह के सिर और आंख में तीन गोली मारी थी. इस घटना पर पूर्व विधायक अरविंद सिंह ने बताया था कि कन्हैया सिंह का किसी से विवाद नहीं था. अपराधियों ने सुनियोजित तरीके से अंजाम दिया.

टेक्निकल सेल की मदद से पुलिस तह तक पहुंची

इस घटना के बाद पुलिस परत दर परत मामले को सुलझाने में जुटी. पुलिस ने टेक्निकल सेल से मिले सुरागों की कड़ी को जोड़ते हुए जांच का दायरा बढ़ाया. पुलिस व्हाट्सएप कॉल डिटेल्स से इस हत्याकांड की एक-एक कड़ी को जोड़कर हत्यारे तक पहुंची. जांच-पड़ताल में मृतक कन्हैया सिंह की बेटी अपर्णा सिंह का नाम आया. गुरुवार को बिहार के समस्तीपुर अंतर्गत सिंघिया स्थित आवास से अपर्णा को हिरासत में लिया. साथ ही हत्याकांड में शामिल अपर्णा सिंह के प्रेमी राजवीर सिंह के अलावा निखिल गुप्ता समेत छह लोगों को हिरासत में लिया था.

Also Read: गुमला के खिलाड़ियों को दौड़ने के लिए न ट्रैक है, न ही खेलने लायक फुटबॉल ग्राउंड, कैसे करे प्रैक्टिस?

राजवीर के दोस्त के मोबाइल से खुला राज

पुलिस सूत्रों की मानें, तो कन्हैया सिंह को बेटी अपर्णा के साथ राजवीर के प्रेम प्रसंग की खबर पहले ही लग चुकी थी. कन्हैया सिंह ने बेटी अपर्णा को कुछ दिन के लिए बाहर भेज दिया था. इधर, कन्हैया सिंह बेटी की शादी के लिए लड़के की तलाश कर रहे थे. दूसरे लड़की से शादी को लेकर बेटी अपर्णा मानसिक तौर पर तैयार नहीं थी. वहीं, राजवीर भी अपर्णा को खोना नहीं चाहता था. इन मानसिक स्थितियों के बीच अपर्णा एवं राजवीर को दोस्तों का साथ मिला और कन्हैया सिंह की हत्या का प्लॉट तैयार हो गया. पुलिस सूत्रों के मुताबिक, आदित्यपुर पुलिस ने राजवीर के दोस्त के मोबाइल से इस घटना का पूरा राज निकाला.

Posted By: Samir Ranjan.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें