23.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

हजारीबाग के 4 उत्कृष्ट स्कूलों में अब निजी स्कूलों की तर्ज पर होगी पढ़ाई,सीएम हेमंत ने नये भवन का किया उद्घाटन

मुख्यमंत्री हेमंत सोरेन ने मंगलवार को राज्य के 80 उत्कृष्ट स्कूलों के नये भवन का उद्घाटन नामांकन प्रक्रिया की शुरुआत की. इस कड़ी में हजारीबाग शहर के चार सरकारी स्कूलों का चयन भी स्कूल ऑफ एक्सलेंस के तौर पर हुआ. अब यहां के विद्यार्थी निजी स्कूलों की तर्ज पर पढ़ाई प्राप्त करेंगे.

हजारीबाग, आरिफ : उत्तरी छोटानागपुर का प्रमंडलीय मुख्यालय जिला हजारीबाग में चार उत्कृष्ट स्कूल भवन का उद्घाटन सह नामांकन प्रक्रिया का शुभारंभ मंगलवार को ऑनलाइन सीएम हेमंत सोरेन ने रांची से किया. इसके साथ ही इन स्कूल ऑफ एक्सीलेंस में निजी स्कूलों की तर्ज पर सीबीएसई के पाठ्यक्रमों के तहत पढ़ाई होगी. इस मौके पर डीसी नैंसी सहाय सहित शिक्षा अधिकारी गवर्नमेंट गर्ल्स प्लस टू हाई स्कूल में मौजूद थे.

शहर के इन चार स्कूलों में होगी सीबीएसई आधारित पढ‍़ाई

हजारीबाग शहर के प्लस टू जिला स्कूल, गवर्नमेंट गर्ल्स प्लस टू हाई स्कूल, बरही अनुमंडल में मॉडल स्कूल (बरही) एवं चुरचू प्रखंड में कस्तूरबा गांधी आवासीय बालिका विद्यालय (चुरचू) को वर्ष 2021 में उत्कृष्ट स्कूल (स्कूल ऑफ एक्सीलेंस) घोषित किया गया है. इन स्कूलों में निजी विद्यालयों की तरह सीबीएसई आधारित विद्यार्थी पढ़ाई करेंगे. उत्कृष्ट स्कूल बनने के बाद दो वर्षों में रखरखाव, बेहतर क्लासरूम, लाइब्रेरी, शिक्षक सदन, हॉल, प्राचार्य भवन अन्य कई विकास कार्य चालू स्कूल में किए गए हैं. इस पर करोड़ों रूपये खर्च है.

राज्य का ड्रीम प्रोजेक्ट है स्कूल ऑफ एक्सीलेंस : सीएम

सत्र 2023-24 से कक्षा छह से आठवीं तक विद्यार्थियों का नामांकन कार्य 28 अप्रैल से शुरू है. इसे सात मई तक पूरा किया जायेगा. अगले सत्र 2024-25 में सभी चार स्कूलों में कक्षा एक से पढ़ाई होगी. इस मौके पर मुख्यमंत्री हेमंत सोरेन ने कहा कि उत्कृष्ट विद्यालयों में सीबीएसई आधारित पढ़ाई होगी. राज्य का यह ड्रीम प्रोजेक्ट है. प्रखंड स्तर के स्कूलों को भी उत्कृष्ट बनाया जाएगा.

Also Read: Photos: झारखंड में जल्द होगी 25 हजार शिक्षकों की नियुक्ति, सीएम हेमंत सोरेन ने की घोषणा

जिले के लिए गर्व की बात : डीसी

वहीं, हजारीबाग डीसी नैंसी सहाय ने कहा कि सभी उत्कृष्ट स्कूलों में गुणवत्तापूर्ण शिक्षा सुविधाएं दी गई है. कहा कि चारों विद्यालयों को उत्कृष्ट में चयनित होना गर्व की बात है. विद्यालयों में सीबीएसई मॉडल पर विद्यार्थियों की पढ़ाई होगी. निजी विद्यालय की तरह विद्यार्थियों को शैक्षणिक सुविधाएं एवं गुणवत्तापूर्ण पढ़ाई सुलभ होगा. इस मौके प्रशिक्षु आईएएस शताब्दी मजूमदार, क्षेत्रीय संयुक्त शिक्षा उप निदेशक सुमन लता टोपनो, डीईओ उपेंद्र नारायण के अलावा सांसद एवं विधायक प्रतिनिधि सहित काफी संख्या में शिक्षक संगठन के पदाधिकारी मौजूद थे.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें