West Bengal : मोमिनपुर हिंसा मामले में अब तक 4 एफआईआर दर्ज, 40 की हुई गिरफ्तारी
पश्चिम बंगाल के कोलकाता के मोमिनपुर इलाके में हंगामा बढ़ते जा रहा है.मोमिनपुर मामले में अब तक पुलिस ने पूरे घटनाक्रम को देखते हुए अब तक 4 एफआईआर दर्ज किया है और लगभग अब तक 40 लोगों की गिरफ्तारी हो चुकी है.
पश्चिम बंगाल के कोलकाता के मोमिनपुर इलाके में हंगामा बढ़ते जा रहा है. हालांकि पुलिस की ओर से भी लगातार कार्रवाई जारी है. मोमिनपुर मामले में अब तक पुलिस ने पूरे घटनाक्रम को देखते हुए अब तक 4 एफआईआर दर्ज किया है और लगभग अब तक 40 लोगों की गिरफ्तारी हो चुकी है. पुलिस ने शनिवार से लेकर रविवार तक हुई घटना के दौरान आगजनी, तोड़-फोड़ के साथ पथराव के तहत मामला दर्ज किया है. पुलिस के जवान चप्पे-चप्पे पर तैनात है और किसी भी अप्रिय घटना को रोकने के लिए पुलिस पूरी तरह से तत्पर है. पुलिस के एक आला अधिकारी के अनुसार पुलिस हर स्थिति पर नजर रखे हुए है और इस घटना के बाद कहीं से कोई अप्रिय वारदात ना हो इसे लेकर पुलिस पूरी तरह से सतर्क है.
Also Read: Mobile Gaming App मामले में आमिर खान को हिरासत में लेकर पूछताछ कर सकता है प्रवर्तन निदेशालय
शुभेन्दु अधिकारी के नेतृत्व में एक प्रतिनिधिमंडल राज्यपाल से कर सकती है मुलाकात
मोमिनपुर हिंसा मामले को लेकर शुभेन्दु अधिकारी के नेतृत्व में एक प्रतिनिधिमंडल आज दोपहर राज्यपाल से मुलाकात कर सकते हैं.मोमिनपुर हिंसा मामले में उचित कार्रवाई की मांग करेंगे. शुभेन्दु की मानें तो बंगाल में दंगा फैलाने का प्रयास किया जा रहा है जिस पर रोक लगाना आवश्यक है. उधर, वकील और बीजेपी नेता प्रियंका टिबरेवाल ने मोमिनपुर मामले में कोर्ट की निगरानी में निष्पक्ष जांच की मांग को लेकर हाईकोर्ट का दरवाजा खटखटाया है.
सुकांत मजूमदार का आरोप मुख्यमंत्री की ओर से नहीं हुई कार्रवाई
मोमिनपुर इलाके में हुई घटना के बाद पक्ष व विपक्ष के नेताओं का एक दूसरे पर आरोप प्रत्यारोप का सिलसिला जारी हो गया है. बीजेपी के बंगाल ईकाई के अध्यक्ष डॉ सुकांत मजूमदार ने ट्वीट किया है कि मोमिनपुर में बाइक और दुकानों में तोड़-फोड़ की गई . हमेशा की तरह सीएम उनके खिलाफ कोई कार्रवाई नहीं कर रही हैं और उन्हें खुली छूट दे रही हैं. उन्होंने आरोप लगाया कि पुलिस और प्रशासन मूक दर्शक बने हुए है. कोई भी कार्रवाई नहीं की गई है. हालांकि तृणमूल समर्थकों का कहना है कि मोमिनपुर की घटना को लेकर उचित कार्रवाई की जा रही है. पुलिस की ओर से अब तक 40 गिरफ्तारी की जा चुकी है मामले की जांच जारी है.
Also Read: Mobile Gaming App मामले में आमिर खान को हिरासत में लेकर पूछताछ कर सकता है प्रवर्तन निदेशालय
रिपोर्ट : विकास गुप्ता