25.2 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

झारखंड : पश्चिमी सिंहभूम के टोंटो में पुलिस को टारगेट कर बिछाये गये 4 IED बम बरामद, किया डिफ्यूज

नक्सलियों के खिलाफ लगातार अभियान के तहत गुरुवार को पश्चिमी सिंहभूम के टोंटो क्षेत्र से सुरक्षा बलों ने चार आईईडी बम समेत 11 लोहे का रड और तीर बरामद किया है. बरामद विस्फोटक को बम निरोधक दस्ते ने निष्क्रिय किया.

Jharkhand News: पश्चिमी सिंहभूम जिले के टोंटो थानांतर्गत तुंबाहाका गांव के जंगल से सुरक्षा बलों ने चार आईईडी बम बरामद किया है. साथ ही लोहे का रड और तीर भी बरामद किया. नक्सलियों ने सुरक्षा बलों को टारगेट कर बम बिछाये थे. इस दौरान 50 किलोग्राम का एक, आठ किलोग्राम का दो और पांच किलोग्राम का एक विस्फोटक को वहीं बम निरोधक दस्ते ने निष्क्रिय किया.

कोल्हान के जंगलों में नक्सलियों के खिलाफ अभियान

बता दें कि कोल्हान के जंगलों में नक्सलियों के खिलाफ झारखंड पुलिस और सीआरपीएफ की संयुक्त अभियान जारी है. सुरक्षा बलों को जानकारी मिली है कि इस क्षेत्र में प्रतिबंधित भाकपा माओवादी नक्सली संगठन के शीर्ष नेता मिसिर बेसरा, अनमोल, मोछू चमन, कांडे, अजय महतो, सागेन अंगरिया, अश्विन अपने दस्ता सदस्यों के साथ सक्रिय है. इसी सूचना के आधार पर सुरक्षा बल नक्सलियों के खिलाफ लगातार अभियान चला रही है.

बरामद चार आईईडी बम को किया निष्क्रय

इसी दौरान गुरुवार एक जून, 2023 को टोंटो थानांतर्गत तुंबाहाका गांव के जंगल से चार आईईडी बम बरामद किया. सुरक्षा बलों को टारगेट कर बिछाये गये विस्फोटक के अलावा 11 लोहे के रड और तीर को भी बरामद किया है. बरामद विस्फोटक को बम निरोधक दस्ते ने निष्क्रिय किया.

Also Read: बोकारो : एसपी कार्यालय में विधायक के पैर पकड़कर गिड़गिड़ाने लगी आदिवासी महिला, बोली- न्याय दिला दीजिये

सुरक्षा बलों को टारगेट कर बिछाये विस्फोटक

बता दें कि सुरक्षा बलों ने नक्सलियों पर अंकुश लगाने के लिए कोल्हान के जंगलों में 27 मई से अभियान तेज किया था. इसकी शुरुआत टोंटो थानांतर्गत तुंबाहाका गांव और अंजदबेड़ा के सीमावर्ती क्षेत्र तथा गोईलकेरा थानांतर्गत कुईड़ा एवं मारादिरी गांव के सीमावर्ती क्षेत्र से हुई थी. इसी अभियान पर रोक लगाने के लिए नक्सलियों ने सुरक्षा बलों को टारगेट कर जंगल के रास्ते में प्रेशर बम लगा रहे हैं.

विस्फोटक के साथ लोहे के रड और तीर भी बरामद

गुरुवार को सुरक्षा बलों ने चार आईईडी बम बरामद किया. इसके तहत 50 किलोग्राम का एक, आठ किलोग्राम का दो और पांच किलोग्राम का एक आईईडी बम बरामद किया है. इसके साथ ही गड्ढे से 11 लोहे के रड और तीर को भी बरामद किया है. इधर, नक्सलियों के खिलाफ लगातार अभियान में चाईबासा पुलिस, झारखंड जगुआर, कोबरा 209 BN, 203 BN, सीआरपीएफ और बम निरोधक दस्ता के सदस्य शामिल हैं.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें
होम आप का शहर
News Snaps News reels