महाराष्ट्र के सोलापुर से झारखंड आ रही बस का एक्सीडेंट, चालक समेत 4 प्रवासी मजदूरों की मौत, 15 घायल

झारखंड : महाराष्ट्र के सोलापुर से झारखंड आ रही बस के ड्राइवर समेत चार लोगों की सड़क हादसे में मौत हो गयी है, जबकि 15 लोग घायल हैं. इन्हें इलाज के लिए अस्पताल में भर्ती कराया गया है. सोलापुर से झारखंड आ रहे चार प्रवासी मजदूरों की यवतमाल जिले में सड़क हादसे में मौत हुई है. महाराष्ट्र पुलिस ने इसकी पुष्टि की है. आपको बता दें कि लॉकडाउन के दौरान सड़क हादसे थमने का नाम नहीं ले रहे हैं.

By Prabhat Khabar Digital Desk | May 19, 2020 8:50 AM

महाराष्ट्र के सोलापुर से झारखंड आ रही बस के ड्राइवर समेत चार लोगों की सड़क हादसे में मौत हो गयी है, जबकि 15 लोग घायल हैं. इन्हें इलाज के लिए अस्पताल में भर्ती कराया गया है. सोलापुर से झारखंड आ रहे चार प्रवासी मजदूरों की यवतमाल जिले में सड़क हादसे में मौत हुई है. महाराष्ट्र पुलिस ने इसकी पुष्टि की है.आपको बता दें कि लॉकडाउन के दौरान सड़क हादसे थमने का नाम नहीं ले रहे हैं.

Also Read: Breaking News: जम्मू कश्मीर में सुरक्षाबलों और आतंकवादियों के बीच मुठभेड़
बस में सवार थे 17 लोग

महाराष्ट्र के सोलापुर से झारखंड आ रही बस के ड्राइवर समेत चार लोगों की सड़क हादसे में मौत हो गयी है, जबकि 15 लोग घायल हैं. इनका अस्पताल में इलाज कराया जा रहा है. स्टेट ट्रांसपोर्ट की बस का यवतमाल में एक्सीडेंट हो गया. समाचार एजेंसी एएनआई के मुताबिक हादसे में बस ड्राइवर समेत 4 लोगों की जान चली गयी है. इस हादसे में 15 लोग घायल हो गए हैं. बताया जाता है कि बस ने एक ट्रक को पीछे से टक्कर मार दी, जिससे ये हादसा हुआ है. इस बस में करीब 17 लोग सवार थे. प्रवासी मजदूर महाराष्ट्र के सोलापुर से झारखंड लौट रहे थे, तभी ये हादसा हो गया.


Also Read: Coronavirus LIVE Update : देशभर में मरीजों की संख्या 1 लाख के करीब, अबतक 3029 की मौत

Next Article

Exit mobile version