पश्चिम बंगाल विधानसभा में विपक्ष के नेता शुभेंदु अधिकारी ( Suvendu Adhikari) ने गुरुवार को राज्य की सत्तारूढ़ पार्टी तृणमूल कांग्रेस पर जम कर हमला बोला. विधानसभा सत्र से वॉकआउट के बाद संवाददाता सम्मेलन को संबोधित करते हुए शुभेंदु अधिकारी ने कहा कि तृणमूल कांग्रेस में 99.9 प्रतिशत नेता व कार्यकर्ता भ्रष्टाचार से लिप्त हैं और इनके पास बेनामी संपत्तियों का अंबार है.
डायमंडहार्बर लोकसभा क्षेत्र के चार तृणमूल (Trinamool) नेताओं की बेनामी संपत्ति का खुलासा किया. इन चार नेताओं में कुलतलि से तृणमूल विधायक गणेश चंद्र मंडल, जिला परिषद में सदस्य व स्थानीय पंचायत समिति के सदस्य जहांगीर खान, ग्राम पंचायत सदस्य गौतम अधिकारी व डायमंड हार्बर ब्लॉक एक के तृणमूल कांग्रेस नेता शमीम अहमद मोल्ला का नाम शामिल है. उन्होंने बताया कि इन चारों नेताओं के पास लगभग 100 से अधिक बेनामी संपत्तियां हैं, जिसका कुल परिमाण 200 करोड़ रुपये से भी अधिक है.
Also Read: भाजपा के नबान्न अभियान के दौरान बड़ाबाजार में पुलिस वाहन में आग लगाने वाला मुख्य अभियुक्त सहित 7 गिरफ्तार
शुभेंदु अधिकारी ने कहा कि गणेश चंद्र मंडल व उनके परिजनों के नाम पर 39, जहांगीर खान व उनके करीबियों के नाम 39, गौतम अधिकारी व परिवार के नाम पर 11 व शमीम अहमद मोल्ला के नाम पर 10 संपत्तियां हैं. उन्होंने दावा करते हुए कहा कि इन सभी संपत्तियों को वर्ष 2018 से 2020 के बीच खरीदा गया है और इसकी खरीद करते समय पैन कार्ड जमा नहीं किया गया है. सिर्फ यही नहीं, रजिस्ट्रेशन में स्टैम्प ड्यूटी की भी चोरी हुई है. बीएलआरओ के रिकार्ड के अनुसार, संपत्तियों की कीमत 60 करोड़ रुपये के करीब है, लेकिन अगर वैलुअर के माध्यम से इसकी जांच की जाए तो इन संपत्तियों का परिमाण 200 करोड़ रुपये से भी अधिक है.
Also Read: विधानसभा में भाजपा ने किया प्रदर्शन, प्रतिवाद में तृणमूल ने भी किया हंगामा
शुभेंदु अधिकारी ने तृणमूल कांग्रेस के डायमंडहार्बर मॉडल पर कटाक्ष करते हुए कहा कि डायमंडहार्बर लोकसभा क्षेत्र के कुलतलि में सबसे अधिक भ्रष्टाचार हुआ है. यहां मनरेगा योजना में 100 करोड़ रुपये से भी अधिक का गबन हुआ है. श्री अधिकारी ने कहा कि यह तो बस शुरूआत है, आने वाले समय में वह तृणमूल कांग्रेस के 100 से अधिक विधायक व नेताओं की बेनामी संपत्ति का खुलासा करेंगे.शुभेंदु अधिकारी ने कहा कि वह यह साबित कर देंगे कि तृणमूल कांग्रेस में 99.9 प्रतिशत कर्मी भ्रष्टाचार में लिप्त हैं.
रिपोर्ट : अमर शक्ति