गढ़चिरौली पुलिस की बड़ी कार्रवाई, तेलंगाना से छत्‍तीसगढ़ विस्फोटक ले जा रहे 4 नक्सल समर्थक गिरफ्तार

गढ़चिरौली पुलिस को बड़ी सफलता मिली है. पुलिस ने विस्फोटक के साथ 4 नक्सली समर्थकों को गिरफ्तार कर लिया है. चारों आरोपी भारी मात्रा में विस्‍फोटक तेलंगाना से छत्‍तीसगढ़ ले जाने की कोशिश कर रहे थे.

By Prabhat Khabar Digital Desk | February 20, 2022 4:25 PM

महाराष्ट्र पुलिस की गढ़चिरौंजी रेंज की पुलिस को बड़ी सफलता मिली है. गढ़चिरौली पुलिस ने आज यानी रविवार को 4 नक्‍सल समर्थकों को गिरफ्तार कर लिया है. पुलिस का कहना है कि, चारों आरोपी भारी मात्रा में विस्‍फोटक तेलंगाना से छत्‍तीसगढ़ ले जाने की कोशिश कर रहे थे. समाचार एजेंसी एएनआई के पुलिस चारों आरोपियों से पूछताछ कर रही है. गौरतलब है कि इससे पहले भी हथियार और गोला बारुद के साथ पुलिस कई नक्सलियोंको गिरफ्तार कर चुकी है.

गढ़चिरौली पुलिस की ओर से जारी एक प्रेस विज्ञप्ति में कहा गया है कि, महाराष्ट्र के गढ़चिरौली जिले में पुलिस ने तेलंगाना से छत्तीसगढ़ ले जा रही बड़ी मात्रा में विस्फोटक और इसे ले जाने वाले नक्सली पकड़ाएं हैं. बता दें, छत्तीसगढ़ में जोर शोर से नक्सल विरोधी अभियान में लताया जा रहा है. इसी कड़ी में पुलिस ने चार नक्सल समर्थकों को गिरफ्तार किया है.

इससे पहले छत्तीसगढ़ का सबसे ज्यादा नक्सल प्रभावित इलाकों में से एक दंतेवाड़ा सुरक्षा बलों ने चार नक्सलियों को पकड़ा था. इसके पास से भारी मात्रा में विस्फोटक बरामद हुआ था. केंद्रीय रिजर्व पुलिस बल ने गश्त के दौरान कमारगुडा और कोंडासावली शिविरों के पास तलाशी अभियान चलाया. जिसमें चारों नक्सली पकड़ में आये. नक्सिलयों के पास से तीन तीन किलोग्राम के दो टिफिन बम, वायरलेस सेट, माओवादी वर्दी समेत कई और सामान बरामद हुए थे.

छत्तीगगढ़ के अलावा झारखंड में भी 15 लाख के इनामी नक्सली समेत 10 अन्य नक्सली को पुलिस ने गिरफ्तार किया है. झारखंड पुलिस ने अपने ऑपरेशन के दौरान 15 लाख के इनामी नक्सली बलराम उरांव को गिरफ्तार कर लिया. इसके अलावा पुलिस ने 10 नक्सलियों को गिरफ्तार किया. गिरफ्तार नक्सलियों में नक्सलियों के शीर्ष नेता रवींद्र गंझू की पत्नी ललिता समेत तीन अन्य महिला नक्सली भी शामिल है. इनके पास से पुलिस को भारी मात्रा में हथियार मिले हैं.

Posted by: Pritish Sahay

Next Article

Exit mobile version