25.6 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

WB News: दक्षिण 24 परगना में दर्दनाक हादसा, गैस बैलून का सिलेंडर फटने से 2 बच्चों समेत 4 लोगों की मौत

पश्चिम बंगाल के दक्षिण 24 परगना के जयनगर में लगे एक मेले में दर्दनाक हादसा हो गया. दरअसल, यहां मेले में गैस बैलून का सिलेंडर फट गया. इस हादसे में 4 लोगों की जान चली गई है.

पश्चिम बंगाल के दक्षिण 24 परगना के जयनगर के समीप बन्ना गांव में लगे मेले में एक दर्दनाक हादसा हुआ है. दरअसल, यहां मेले में गुब्बारे में गैस भरने वाले सिलेंडर में विस्फोट हो गया. हादसा इतना गंभीर था की इसमें 4 लोगों की जान चली गई है वहीं कई लोग इस हादसे में गंभीर रूप से घायल भी हुए हैं.

4 लोगों की गई जान

पश्चिम बंगाल में हुआ यह हादसा दक्षिण 24 परगना जिले के बन्ना गांव में हुआ. यहां गांव में मेले का आयोजन किया गया था. इसी मेले में ग्रामीणों की काफी भीड़ थी. सभी लोग मेले में जमकर खरीदारी कर रहे थे और वहां घूम रहे थे. उसी वक्त गुब्बारे में गैस भरने वाले एक सिलेंडर में अचानक विस्फोट हो गया. यह धमाका इतना जोरदार था कि इसमें गुब्बारा बिक्रेता समेत चार लोगों की मौत हो गई. वहीं गुब्बारे वाले के आसपास में खड़े लोग गंभीर रूप से घायल हो गए है. इस घटना में घायल हुए लोगों को कोलकता के एक अस्पताल में रेफर कर दिया गया है.

गांव में पसरा मातम

जयनगर के बन्ना गांव में हुए इस घटना में में चार लोगों की मौत हो गई है. इस घटना में मृतकों के नाम कुतुबुद्दीन मिस्त्री (38), मुचीराम हलदर (55), साहिन मोल्ला (12) और अबीर गाजी (10) है. मुचीराम गुब्बारे बेच रहा था. इस दुखद घटना के बाद बन्ना गांव में मातम पसर गया है. आपको बता दें कि यह घटना रविवार रात करीब साढ़े 9 बजे के आसपास की है.

पुलिस ने शुरू की मामले की जांच

बन्ना गांव में घटे इस घटना की जांच पुलिस ने शुरू कर दी है. पुलिस यह जानने में जुट गई है कि आखिर घटना किस कारण घटी है और क्या मेले के आयोजन के लिए पुलिस से अनुमति ली गई था. पुलिस स्थानीय ग्रामीणों से भी पूछताछ कर रही है. वहीं मृतकों के शव को पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया गया है.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें