Loading election data...

इंटरस्टेट गैंग के 4 तस्कर बालूमाथ से गिरफ्तार, लाखों की अफीम बरामद

Jharkhnad news, Latehar news, लातेहार : अंतरराज्यीय गिरोह (Interstate gang) के 4 अफीम तस्करों को पुलिस ने गिरफ्तार कर जेल भेज दिया है. गिरफ्तार तस्करों के पास से पुलिस ने साढ़े आठ लाख रुपये नगद, 820 ग्राम अफीम तथा एक ब्रेजा कार बरामद किया है. बरामद अफीम की कीमत एक लाख रुपये आंकी गयी है. इस बात की जानकारी पुलिस अधीक्षक (SP) प्रशांत आनंद ने पत्रकारों को दी.

By Prabhat Khabar Digital Desk | December 25, 2020 9:13 PM

Jharkhnad news, Latehar news, लातेहार : अंतरराज्यीय गिरोह (Interstate gang) के 4 अफीम तस्करों को पुलिस ने गिरफ्तार कर जेल भेज दिया है. गिरफ्तार तस्करों के पास से पुलिस ने साढ़े आठ लाख रुपये नगद, 820 ग्राम अफीम तथा एक ब्रेजा कार बरामद किया है. बरामद अफीम की कीमत एक लाख रुपये आंकी गयी है. इस बात की जानकारी पुलिस अधीक्षक (SP) प्रशांत आनंद ने पत्रकारों को दी.

एसपी श्री आनंद ने बताया कि स्थानीय स्तर पर अफीम की उपलब्धता के बाद पूर्णिया के रिंकू व बालूमाथ के दिलीप के माध्यम से पंजाब व दिल्ली के बाजारों में बेचा जाता है. इस अंतरराज्यीय गिरोह में कितने लोग शामिल हैं, पुलिस पता लगाने में जुटी है.

Also Read: Latehar news : नक्सली संगठन TPC का एरिया कमांडर बिगन भुईयां गिरफ्तार, पुलिस से लूटी SLR हुई बरामद

गिरफ्तार तस्करों में धीरेंद्र महतो (गणेशपुर, बालूमाथ), रवींद्र प्रसाद गुप्ता (कुरियाम, बालूमाथ), दिलीप प्रसाद साव ( गुरतूर, बालूमाथ) तथा रिंकू कुमार (ग्वालगांव, पूर्णिया, बिहार) शामिल हैं. चारों की गिरफ्तारी बालूमाथ से की गयी है.

उन्होंने कहा कि अफीम की खेती करना अपराध है. उन्होंने जिले वासियों से अफीम की खेती करने वाले लोगों की सूचना देने की अपील की है. प्रेसवार्ता में एसडीपीओ अजीत कुमार, थाना प्रभारी राणा भानू प्रताप, पुअनि जाफर अंसारी व रवि कुमार आदि उपस्थित थे.

Posted By : Samir Ranjan.

Next Article

Exit mobile version