Bihar: कटिहार में 4 लोगों की संदिग्ध स्थिति में मौत, जहरीली शराब की चर्चा के बीच प्रशासन का जानें दावा
कटिहार के कोढ़ा थाना क्षेत्र में पिछले तीन दिनों में संदिग्ध स्थिति में चार लोगों की मौत हो गयी. जहरीली शराब से मौत की चर्चा जोरों पर है जबकि प्रशासन अभी इसकी पुष्टि का इंतजार कर रहा है.
कटिहार के कोढ़ा थाना क्षेत्र के चरखी जुराबगंज गांव में पिछले तीन दिनों में संदिग्ध स्थिति में चार लोगों की मौत हो गयी. इसमें एक युवक अविनाश की मौत रविवार 13 मार्च को हुई, जबकि दो महिलाओं क्रमश: रेखा देवी (50) व सुलोचना देवी (60) की मौत सोमवार की रात को हुई. इनके अलावा कोढ़ा थाना के प्राइवेट चालक जमील की मौत मंगलवार 15 मार्च को दोपहर के बाद हुई. अन्य दो युवकों सचिन कुमार (40) व विकास कुमार (19) की स्थिति गंभीर देख उन्हें इलाज के लिए पूर्णिया के निजी अस्पताल में परिजनों ने भर्ती कराया है.
पोस्टमार्टम के बाद ही मामले का खुलासा संभव
सबकी तबीयत अचानक बिगड़ी और इससे पहले उन्हें इलाज के लिए कहीं ले जाया जाये उनकी मौत हो गयी. परिजनों ने अविनाश का अंतिम संस्कार भी कर दिया. घटना की जानकारी मिलने के बाद आनन-फानन में पुलिस व जिला प्रशासन के पदाधिकारी गांव पहुंचे और मामले की छानबीन की. दोनों महिलाओं के शव को पोस्टमार्टम के लिए कटिहार लाया गया. इस संबंध में जिलाधिकारी उदयन मिश्रा व एसपी जितेंद्र कुमार ने बताया कि प्रथमदृष्टया यह बीमारी से मौत होने का मामला है. पोस्टमार्टम के बाद ही मामले का खुलासा होगा. अधिकारी ने इस बात से इंकार किया कि शराब पीने से मौतें हुई हैं.
पुलिस-प्रशासन में हड़कंप, थानेदार, बीडीओ, एसडीओ पहुंचे जांच करने
घटना की सूचना मिलने पर पुलिस-प्रशासन में हड़कंप मच गया. डीएम उदयन मिश्रा ने एसडीओ व बीडीओ श्याम कुमार को तुरंत जांच कर मामले की रिपोर्ट देने का निर्देश दिया. निर्देश के बाद एसडीओ शंकर शरण ओमी, बीडीओ व कोढ़ा पुलिस पदाधिकारी जवानों के साथ जुराबगंज पहुंचे. पीड़ित परिजनों से बात कर डीएम को मामले से अवगत कराया. वहीं, कोढ़ा थाना पुलिस ने एसपी जितेंद्र कुमार को स्थिति से अवगत कराया. डीएम ने कहा कि सभी शवों का पोस्टमार्टम कराया जायेगा. इसके बाद ही मौत के वजह की जानकारी मिलेगी.
Also Read: Bihar Board Inter Result: बिहार बोर्ड इंटर परीक्षा रिजल्ट के लिये यहां करें क्लिक, आज जारी होगा परिणाम
अविनाश का हुआ दाह संस्कार, अन्य का होगा पोस्टमार्टम
चरखी जुराबगंज निवासी अविनाश कुमार की मौत के बाद परिजनों ने उसका अंतिम संस्कार कर दिया. रेखा देवी व सुलोचना देवी व जमील के शव को पुलिस ने अपने कब्जे में रखा है.
कहते हैं एसपी
एसपी जितेंद्र कुमार ने बताया कि कोढ़ा थाना क्षेत्र में दो महिला सहित चार लोगों की मौत हुई है. मृत महिला सुलोचना देवी सोमवार की रात 10.15 बजे इलाहाबाद से कटिहार आयी थी. वह मधुमेह व रक्तचाप रोग से ग्रसित थी. परिजनों ने बीमार महिला के इलाज से संबंधित पर्चा भी दिखाया है. परिजनों ने बताया कि ब्रेन हेमरेज के कारण उसकी मौत हो गयी है. रेखा देवी की मौत सुलोचना की मौत से पहले ही हो गयी थी.
शराब पीने से मौत की अभी पुष्टि नहीं
एसपी ने कहा कि अविनाश के पैर के घाव से संक्रमण होने के कारण एक दिन पूर्व ही मौत हो गयी थी, जबकि जमील की मौत किसी अन्य वजह से हुई है. शराब पीने से मौत संबंधित किसी तरह की बात अबतक सामने नहीं आयी है. शवों को पोस्टमार्टम के लिए सदर अस्पताल भेज दिया गया है. पोस्टमार्टम रिपोर्ट आने के बाद ही यह स्पष्ट हो पायेगा कि इन लोगों की मौत की वजह क्या थी.
कहते हैं डीएम
डीएम उदयन मिश्रा ने बताया कि ऐसा कोई साक्ष्य नहीं है कि मौतें शराब पीने से हुईं है. जिन लोगों की मौत हुई है, उनमें कुछ लोग कई दिनों से बीमार थे. प्रथम दृष्टया ऐसा प्रतीत होता है कि बीमारी की वजह से ही उनकी मृत्यु हुई है. मामले की जांच करायी जा रही है.
POSTED BY: Thakur Shaktilochan