14.4 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

बरेली की अशोका फोम फैक्ट्री में भीषण आग लगने से 4 मजदूर जिंदा जले, कई मजदूरों के फंसे होने की आशंका, बचाव जारी

कई मजदूर लापता हैं. माना जा रहा है कि वह फैक्टी के अंदर ही फंसे रह गए हैं. यह फैक्ट्री फरीदपुर क्षेत्र में लखनऊ हाइवे से सटे जेड गांव में स्थित है.

बरेली: उत्तर प्रदेश के बरेली में बुधवार की रात को अशोका फोम फैक्ट्री में भीषण आग लग गई. 4 मजदूर जिंदा जल गए.6 मजदूर बुरी तरह से झुलस गए हैं. कई मजदूर लापता हैं. माना जा रहा है कि वह फैक्टी के अंदर ही फंसे रह गए हैं. यह फैक्ट्री फरीदपुर क्षेत्र में लखनऊ हाइवे से सटे जेड गांव में स्थित है. घायलों को निजी अस्पताल में भर्ती कराया गया है. फायर बिग्रेड की टीमें राहत और बचाव कार्य में जुटी हुई हैं. फैक्ट्री में लगी आग से करोड़ों रुपये का सामान जलकर राख हो गया है. इस फैक्ट्री में पहले भी कई बार आग लग चुकीं है. कुछ समय पहले फरीदपुर क्षेत्र के सुकटिया संगवारी गांव निवासी एमबीए स्टूडेंट धर्मेंद्र की मौत हो गई थी.

तेज धमाका के बाद लोहे का ढांचा गिरने से दबे मजदूर

अशोका फोम फैक्ट्री में गद्दे के लिए फोम बनाई जाती है. यहां 5 फैक्ट्रियां हैं. बुधवार रात फैक्ट्री में आग लग गई. मशीन में तेज धमाका हुआ. घटना के समय करीब 50 मजदूर काम कर रहे थे. बहुत तेजी के साथ आसमान की तरह आग की लपटें उठने लगीं. गांव वालों की सूचना पर बरेली, परसाखेड़ा, फरीदपुर से फायर ब्रिगेड की गाड़ियां पहुंची. फायर ब्रिगेड की गाड़ियां आग बुझाने की कोशिश में जुटी हैं. आग फैक्ट्री के एक हिस्से में लगी थी. उसके बाद मशीन में तेज धमाका हुआ. इसके कुछ देर बाद ही लोहे के एंगल का ढांचा भरभरा कर नीचे गिर गया.बताया जा रहा है कि इसमें ही मजदूर दब गए हैं. एंगल का ढांचा गिरने के बाद मजदूरों ने जान बचाने को जोर जोर से चीख पुकार की थी. लेकिन आग की तेज लपटों के कारण कोई मदद नहीं पहुंच सकी. फैक्ट्री में 50 मजदूरों के होने की बात सामने आई है. देर रात मिले 4 शव में से 3 की पहचान हो गई है.

अब तक मरने वाले तीन मजदूरों की मौत

डीएम,और एसएसपी ने मौके पर पहुंचकर रेस्क्यू के लिए सभी प्रयास करने के निर्देश दिए हैं. लोगों को पता चला कि अशोका फैक्ट्री में आग लग गई है तो पास में ही रहने वाले कर्मचारियों के परिजन भी मौके पर पहुंच गए. परिजनों का आरोप है कि फैक्ट्री प्रबंधन मजदूरों को बचाने के बजाय सामान निकालने को प्रयासरत था. मरने वाले 4 लोगों में फरीदपुर के केसरपुरा गांव निवासी मजदूर राकेश कुमार (34 वर्ष), हरहर पुर निवासी अरविंद (28 वर्ष) बताए गए हैं. इसके अलावा दो और शव मिले हैं.मगर, यह आग से झुलसे हैं.इनको पहचानना मुश्किल है. हालांकि परिजनों ने तीसरा शव फरीदपुर के अनूप का बताया है. रवि, बबलू, हंसराज समेत 6 मजदूर झुलस गए हैं. इनको इलाज के लिए भर्ती कराया गया है.

हताहतों के परिवार में मचा कोहराम

अशोका फोम फैक्ट्री में लगी आग में सरकड़ा गांव निवासी राकेश कुमार की मौत हो गई है.राकेश घर में अकेला कमाने वाला था. उसके दो बच्चे हैं. इसमें बड़ा बेटा 6 वर्ष और छोटी बेटी 1 वर्ष की है.हरहरपुर गांव निवासी अरविंद अरविंद मिश्रा की जलकर मौत हो गई. उसकी शादी 1 वर्ष पूर्व हुई थी. हादसे के बाद मृतकों के परिवार में कोहराम मचा गया है.

रिपोर्ट – मुहम्मद साजिद

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें