पिछले 24 घंटे में सीवान में मिले 43 कोरोना पॉजिटिव मरीज

पिछले चौबीस घंटों में सीवान जिले में कोरोना बीमारी से संक्रमित 43 व्यक्तियों के मिलने के बाद स्वास्थ्य विभाग में हड़कंप मच गया है. इस तरह जिले में कोरोना पॉजिटिव मरीजों की संख्या 112 हो गयी है. इनमें से करीब 72 मरीज ठीक हो चुके हैं.

By Prabhat Khabar News Desk | June 12, 2020 9:38 AM

सीवान. पिछले चौबीस घंटों में सीवान जिले में कोरोना बीमारी से संक्रमित 43 व्यक्तियों के मिलने के बाद स्वास्थ्य विभाग में हड़कंप मच गया है. इस तरह जिले में कोरोना पॉजिटिव मरीजों की संख्या 112 हो गयी है. इनमें से करीब 72 मरीज ठीक हो चुके हैं. दो मरीजों की मौत इलाज के दौरान हुई है. रिपोर्ट आने के बाद सभी संक्रमित मरीजों को आइसोलेशन सेंटर में स्थानांतरित कर दिया. 43 में से 37 संक्रमित व्यक्ति बसंतपुर प्रखंड के रहने वाले हैं. दो संक्रमित व्यक्ति नौतन प्रखंड, तीन व्यक्ति बड़हरिया प्रखंड तथा एक व्यक्ति दरौंदा प्रखंड के रहने वाले हैं. इनमें से कुछ तो कोरेंटिन सेंटर में हैं, लेकिन करीब आधे से अधिक होम कोरेंटिन में रहने वाले हैं. कुछ को तो कुछ दिन पहले कोरेंटिन से होम कोरेंटिन में भेजा गया था. संस्थागत कोरेंटिन से होम कोरेंटिन में जाने के 24 घंटे बाद अगर रिपोर्ट पॉजिटिव आती है तो मरीज के आवास वाले स्थान से तीन किलोमीटर के परिधि वाले क्षेत्र को कंटेनमेंट जोन बनाया जायेगा. 43 पॉजिटिव मरीजों में कुछ मरीज क्लोज कंटेक्ट वाले हैं.

बसंतपुर प्रखंड में कोरोना मरीजों की संख्या लगातार बढ़ती जा रही है. गुरुवार को बसंतपुर प्रखंड के कई गांवों से सोमवार को जांच में भेजे गये संदिग्धों में से 37 कोरोना पॉजिटिव पाये गये हैं. गुरुवार की सुबह स्वास्थ्य विभाग की पहली अपडेट आयी. जिसमें बसंतपुर प्रखंड के कई गांव के 18 कोरोना पॉजिटिव पाये गये. बसंतपुर प्रखंड में 18 पॉजिटिव केश मिलने के बाद पूरे प्रशासनिक महकमे में हड़कंप मच गया. कोरोना पॉजिटिव की पुष्टि होने के बाद बसंतपुर सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र की मेडिकल टीम ने सीवान से आये एंबुलेंस से पॉजिटिव हुए मरीजों को इलाज में सीवान भेज दिया. तभी गुरुवार की दोपहर स्वास्थ्य विभाग की दूसरी अपडेट ने सभी के कान खड़े कर दिये. दूसरी अपडेट में बसंतपुर प्रखंड के 19 कोरोना पॉजिटिव होने की पुष्टि हो जाने से स्थानीय प्रशासन व मेडिकल टीम के बीच खलबली मच गयी.

प्रभारी चिकित्सा पदाधिकारी डॉ कुमार रविरंजन ने बताया की सोमवार को लिये गये 160 सैंपल में 25 सैंपल की जांच मंगलवार को सीवान में ट्रू-नेट मशीन से की गयी थी. जिसमें राजापुर का एक युवक बुधवार को पॉजिटिव आया था. शेष 135 सैंपल को जांच के लिए पटना भेजा गया था. गुरुवार की सुबह 135 सैंपलों में 110 की रिपोर्ट जारी की गयी. जिनमें बसंतपुर प्रखंड के 18 संदिग्ध संक्रमित पाये गये. उसके बाद संक्रमित मरीजों को एंबुलेंस से सीवान भेजने की प्रक्रिया की जा रही थी, तभी दूसरी अपडेट ने सबको चौंका दिया. दूसरी अपडेट में बसंतपुर प्रखंड के 19 संदिग्ध कोरोना से संक्रमित पाये गये. समाचार प्रेषण तक दूसरी अपडेट में पॉजिटिव हुए मरीजों को इलाज में भेजने की तैयारी की जा रही थी. बता दें की गुरुवार को कोरोना पॉजिटिव हुए 37 मरीजों में बसंतपुर प्रखंड के मोलनापुर के 11, बसंतपुर के छह, रामपुर के पांच, लहेजी के तीन, बसावं के तीन, सेरियां के दो, शहरकोला के दो, बरवां कला के दो, कुमकुमपुर के एक, सरेयांश्रीकांत के एक व मठिया के एक मरीज बताये जाते हैं. पॉजिटिव हुए मरीजों में छह संक्रमित प्रखंड के दो कोरेंटिन सेंटर व शेष 31 संक्रमित क्लोज कॉन्टेक्ट एवं होम कोरेंटिन के बताये जाते हैं. होम कोरेंटिन के संक्रमित महाराष्ट्र, सूरत, बैंगलोर, हरिद्वार, सूरत, दिल्ली व अहमदाबाद से आये थे. अब स्थानीय प्रशासन पॉजिटिव हुए होम कोरेंटिन में रह रहे संक्रमितों व क्लोज कॉन्टेक्ट के संक्रमितों से सीधे तौर पर क्लोज कॉन्टेक्ट में आये लोगों की सूची तैयार कर रहा है.

Posted By : Rajat Kumar

Next Article

Exit mobile version