Jharkhand News: ताजिकिस्तान में फंसे झारखंड के 44 मजदूरों की सकुशल वापसी हो गयी है. इन मजदूरों में गिरिडीह के बगोदर सहित हजारीबाग और बोकारो के मजदूर हैं. मंगलवार की देर रात सड़क मार्ग से दिल्ली से हजारीबाग 35 प्रवासी मजदूर पहुंचे, वहीं नौ प्रवासी मजदूर ट्रेन से झारखंड पहुंचे. सड़क मार्ग से हजारीबाग आते ही इन मजदूरों ने सबसे पहले धरती मां को नमन किया. हजारीबाग से श्रम विभाग से जुड़े लोग उन्हें सुरक्षित घर पहुंचाने में जुटे हुए थे.
सकुशल घर वापसी पर मजदूरों ने सरकार का जताया आभार
बता दें कि सोमवार को दिल्ली एयरपोर्ट (Delhi airport) पर दोपहर दो बजे सभी मजदूर उतरे जहां से सड़क मार्ग से मंगलवार की रात नौ बजे हजारीबाग पहुंचे. यहां पहुंचते ही मजदूरों ने राहत की सांस ली, वहीं उनके चेहरे खुशी से खिल उठे. मजदूरों ने केंद्र समेत राज्य सरकार का आभार जताते हुए कहा कि आठ दिनों की प्रक्रिया के बाद सकुशल वापसी हुई है.
इन मजदूरों ने वतन वापसी की लगायी थी गुहार
मालूम हो कि गिरिडीह, हजारीबाग और बोकारो जिले के 44 मजदूर ताजिकिस्तान में फंसे हुए थे. मजदूरों ने मीडिया के माध्यम से अपनी पीड़ा को साझा करते हुए वतन वापसी की गुहार लगायी थी. जिसको लेकर झारखंड के श्रम मंत्री, कोडरमा सांसद अन्नपूर्णा देवी और बगोदर विधायक विनोद कुमार सिंह ने पहल की. इनकी पहल का असर हुआ और आठ दिनों में इन मजदूरों की घर वापसी हो गयी.
इन मजदूरों की हुई घर वापसी
घर लौटने वाले मजदूरों में गिरिडीह के बगोदर प्रखंड के अडवारा के संतोष महतो,सरिया प्रखंड अंतर्गत लुतियानो के तेजो महतो, चिचाकी के दशरथ महतो, नुनूचंद महतो, गणेश महतो, डुमरी प्रखंड अंतर्गत दुधपनियां के नंदू कुमार महतो, खेचगढी के प्रदीप महतो, चेगडो सोहन महतो, गिरि महतो, डुमरी के बीरेन्द्र कुमार, घुजूडीह के नकुल महतो, बिष्णुगढ अंतर्गत खरना तिलेश्वर महतो, प्रदीप गंजु, रामेश्वर महतो, महाबीर महतो, रीतलाल महतो, गोवेर्धन महतो, मितलाल महतो, भलुआ के जगदीश महतो, बासुदेव महतो, प्रेमचंद महतो, बरहमदेव महतो, गोविंदपुर बालेश्वर महतो, आशोक सिंह, जोबर के आयोध्या महतो, उमेश महतो, टेकलाल महतो, तालो महतो, बीरू सिंह, संतोष महतो, बंदखारो के मंगर महतो, नारायण महतो, कृष्णा कुमार मंडल, दिलीप महतो, विनय महतो, मनोज कुमार महतो, त्रिभुवन महतो, लालदेव महतो, बसंत मंडल तुलसी महतो, नेरकी के रोहित सिंह, बोकारो जिले के गोमियां प्रखंड अंतर्गत सिधाबारा के मुकेश महतो,महुआटांड के टीको महतो,बोकारो थर्मल के कमलेश अगरिया शामिल हैं.