गोरखपुर में 4442 बच्चे अब जाएंगे स्कूल, ड्राप आउट को मुख्य धारा से जोड़ने के लिए शिक्षा विभाग का है प्लान
गोरखपुर में 7 वर्ष से 14 वर्ष के आउट ऑफ स्कूल यानी ड्रॉप आउट बच्चों को शिक्षा की मुख्यधारा से जोड़ा जाएगा. जनपद में स्कूल चलो अभियान की गति धीमी होने के कारण बच्चों को शिक्षकों, स्वयंसेवी संगठनों और अन्य विभागीय कर्मियों की मदद से स्कूल पहुंचा कर उनका नामांकन कराया जाएगा.
Gorakhpur : गोरखपुर जनपद में बेसिक शिक्षा विभाग की ओर से 7 वर्ष से 14 वर्ष के आउट ऑफ स्कूल यानी ड्रॉप आउट बच्चों को शिक्षा की मुख्यधारा से जोड़ा जाएगा. बच्चों के शैक्षणिक स्तर का मूल्यांकन करने के बाद उनकी आयु संगत कक्षा के शैक्षणिक स्तर पर लाने के लिए विशेष प्रशिक्षण की व्यवस्था की जाएगी. बच्चों को यह विशेष प्रशिक्षण उसी विद्यालय में दिया जाएगा जहां वो नामांकित किए गए हैं.
गोरखपुर जनपद में स्कूल चलो अभियान की गति धीमी होने के कारण बीते 3 माह में अब तक केवल 4442 बच्चों को शिक्षकों, स्वयंसेवी संगठनों और अन्य विभागीय कर्मियों की मदद से स्कूल पहुंचा कर उनका नामांकन कराया गया है. जल्द ही शारदा कार्यक्रम के तहत चयनित अन्य बच्चों का भी स्कूलों में दाखिला कराया जाएगा. साथ ही उनके शिक्षण सामग्री के लिए एसएमसी यानी विद्यालय प्रबंध समिति के खाते में धनराशि भेजी जाएगी.
बच्चों को विशेष परीक्षण के दौरान कक्षा के अन्य बच्चों के साथ शैक्षणिक और भावनात्मक रूप से जुड़ने योग्य बनाने के लिए नोडल अधिकारी तैयार किए गए हैं. जो बच्चों का सहयोग करेंगे ऐसे बच्चों को शिक्षण सामग्री के लिए प्रति छात्र धनराशि दी जाती है. जिसे विभाग की ओर से स्कूल प्रबंध समिति के खाते में भेजा जाता है. बेसिक शिक्षा अधिकारी रविंद्र कुमार सिंह ने बताया कि विभाग अधिक से अधिक आउट आफ स्कूल बच्चों को चिन्हित कर उनके आयु वर्ग के अनुसार कक्षा में नामांकन कराने को लेकर काफी गंभीर है.
उन्होंने बताया कि इस कार्य को लेकर खंड शिक्षा अधिकारियों शिक्षकों व कर्मचारियों को निर्देशित किया गया है कि वह अभियान चलाकर अधिक से अधिक बच्चों का स्कूल में नामांकन कराएं. गोरखपुर जिले में अगर आउट ऑफ स्कूल बच्चों के नामांकन पर नजर डाला जाए तो कैंपियरगंज ब्लाक में 7 वर्ष से 10 वर्ष की आयु वर्ग के सर्वाधिक बच्चों को चिन्हित कर नामांकित कराया गया है.
कैंपियरगंज ब्लाक में 244 बच्चों का नामांकन कराया गया है. इसके अलावा गोरखपुर जिले के पिपरौली ब्लाक के 230 चरगांवा ब्लॉक के 199. वहीं पिपराइच ब्लॉक के 170 बच्चे शामिल है. अगर 11 से 14 वर्ष की आयु वर्ग की बात की जाए बेलघाट ब्लॉक से 209 और कैंपियरगंज के 134 पिपरौली के 115 और पिपराइच ब्लॉक के 116 बच्चों का नामांकन कराया गया है.
रिपोर्ट– कुमार प्रदीप, गोरखपुर