21.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

लैब में आते थे 45 से 50 सैंपल, अब मुश्किल से हो रही 20 से 25 जांच

राज्य के निजी जांच लैब में अब भी 4,500 रुपये में जांच हो रही है. जांच दर में कमी की उम्मीद लगाये लोग फिलहाल जांच नहीं करा रहे हैं. नतीजा यह है कि निजी जांच लैब में जांच की सैंपलिंग 50 फीसदी कम हो गयी है.

रांची : राज्य के निजी जांच लैब में अब भी 4,500 रुपये में जांच हो रही है. जांच दर में कमी की उम्मीद लगाये लोग फिलहाल जांच नहीं करा रहे हैं. नतीजा यह है कि निजी जांच लैब में जांच की सैंपलिंग 50 फीसदी कम हो गयी है. पहले जहां प्रतिदिन एक निजी लैब में 45 से 50 जांच सैंपल लिये जाते थे, अब यह घट कर 20 से 25 हो गयी है.

राजधानी के पैथकाइंड व मेडिका जांच लैब में सबसे ज्यादा कोरोना जांच के लिए सैंपल लिया जाता था. लैब संचालकों का कहना है कि सैंपल देने से पहले लोग कीमत की बात कर रहे हैं. 2400 रुपये में जांच की बात करते हैं. ऐसे में लोगों को दो से तीन दिन इंतजार करने को कहा जा रहा है. दूसरी ओर, डॉ लाल पैथोलॉजी में 2400 रुपये में ही कोरोना जांच हो रही है.

लैब संचालक बोले-3000 से कम में जांच संभव नहीं : स्वास्थ्य विभाग ने पैथकाइंड, मेडिका व कोर जांच लैब के प्रतिनिधियों को 2400 रुपये में कोरोना जांच करने का दोबारा प्रस्ताव दिया है. नये स्तर से कोटेशन देने को कहा गया है, लेकिन लैब संचालकों ने 3000 रुपये से कम में जांच नहीं करने की अपनी विवशता बतायी है.

लैब संचालकों का कहना है कि जो लैब 2400 रुपये में जांच कर रही है, उनके यहां राज्य के अन्य जिलों से सैंपल नहीं आते हैं. उनको लॉजिस्टिक का खर्च नहीं पड़ता है. हम राज्य के अधिकांश जिलों से सैंपल मंगा रहे हैं, जिसमें खर्च पड़ रहा है. हालांकि, इसके बाद भी लैब संचालक सरकार के फैसले को मानने को तैयार हैं.

निजी जांच लैब के संचालकों ने कहा : पैथकाइंड रांची ब्रांच के अमित सिन्हा कहते हैं कि गुरुवार व शुक्रवार को मुश्किल से 12 से 15 सैंपल लिये गये. जांच दर कम करनेवालों से तीन से चार दिन तक इंतजार करने की सलाह दी जा रही है. वर्तमान में जो 4,500 रुपये में जांच कराने को तैयार हो रहे हैं, उनका ही सैंपल लिया जा रहा है. इधर, मेडिका रांची के महाप्रबंधक अनिल शर्मा ने बताया कि 50-55 से घट कर सैंपल 20 से 25 हो गया है.

posted by : Pritish sahay

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें