Aligarh News: यूपी विधानसभा चुनाव 2022 के लिए अलीगढ़ में पीठासीन अधिकारी, मतदान अधिकारी, माइक्रो आब्जर्वर को दी जा रही ईवीएम-वीवीपैट की ट्रेनिंग में आज अंतिम दिन भी 150 मतदान कर्मी अनुपस्थित रहे. जिला निर्वाचन अधिकारी और डीएम सेल्वा कुमारी जे. ने सभी कार्मिकों के खिलाफ एफआईआर दर्ज करने के आदेश दिए.
अलीगढ़ के विवेकानंद कॉलेज और कृष्णा इंटरनेशनल स्कूल में पीठासीन अधिकारी, मतदान अधिकारी, माइक्रो आब्जर्वर को ईवीएम और वीवीपैट की ट्रेनिंग दी गई. ईवीएम को कनेक्ट करना, मतदान से पहले मोक वोटिंग करना, मतदान कराना, ईवीएम को जमा करने आदि की मास्टर ट्रेनर ने प्रशिक्षण दिया.
जिला कृषि अधिकारी रामप्रवेश ने बताया कि विवेकानन्द कॉलेज में 21 पीठासीन अधिकारी एवं 35 मतदान अधिकारी सहित कुल 56 एवं कृष्णा इंटरनेशल स्कूल में 37 पीठासीन अधिकारी एवं 59 मतदान अधिकारी प्रथम समेत कुल 96 कार्मिक अनुपस्थित रहे. जिला निर्वाचन अधिकारी के निर्देशानुसार कुल अनुपस्थित 152 मतदान कार्मिकों के विरूद्ध एफआईआर दर्ज कराई जा रही है.
जिला कृषि अधिकारी रामप्रवेश ने बताया कि प्रशिक्षण के अंतिम दिन विवेकानंद कॉलेज में 20 पीठासीन अधिकारी और 16 मतदान अधिकारी प्रथम समेत कुल 36 कार्मिक अनुपस्थित रहे. कृष्णा इंटरनेशनल कॉलेज में 35 पीठासीन अधिकारी और 36 मतदान अधिकारी प्रथम समेत कुल 71 कार्मिक अनुपस्थित रहे. विवेकानंद कॉलेज में माइक्रो आब्जर्बर को भी निर्वाचन संबंधी प्रशिक्षण दिया गया, जिसमें 802 के सापेक्ष 43 अनुपस्थित रहे. आज अनुपस्थित रहे 150 कर्मियों पर जिला निर्वाचन अधिकारी सेल्वा कुमारी जे. ने एफआईआर कराने के निर्देश दिए.
तीन दिन चले ईवीएम- वीवीपैट प्रशिक्षण में कुल 452 कर्मी ट्रेनिंग में अनुपस्थित रहे. सभी पर चुनाव आयोग के निर्देशानुसार एफआईआर दर्ज करने की संस्तुति कर दी गई है.
-
20 जनवरी को 150 अनुपस्थित
-
21 जनवरी को 152 अनुपस्थित
-
22 जनवरी को 150 अनुपस्थित
रिपोर्ट- चमन शर्मा, अलीगढ़