Loading election data...

Aligarh News: अलीगढ़ में हुआ सीएम सामूहिक विवाह समारोह का आयोजन, 495 जोड़ों ने लिए सात फेरे

CM Samuhik Vivah Yojana: मुख्यमंत्री सामूहिक विवाह योजना के अंतर्गत 495 जोड़ों ने, जिसमें 453 हिंदू जोड़ों ने विवाह किया तो 42 मुस्लिम जोड़ों ने निकाह किया.

By Prabhat Khabar News Desk | December 12, 2021 12:18 PM
an image

Aligarh News: मुख्यमंत्री सामूहिक विवाह योजना के अंतर्गत 495 जोड़ों ने, जिसमें 453 हिंदू जोड़ों ने विवाह किया तो 42 मुस्लिम जोड़ों ने निकाह किया. पंडित ने विवाह व मौलवी ने निकाह को पूरे विधि विधान से पूरा कराया. सामूहिक विवाह समारोह में दावत भी थी और प्रत्येक जोड़े के लिए घरेलू सामानों से परिपूर्ण एक एक बक्सा भी दिया गया.

शहर के खैर रोड पर जलालपुर के निकट एवेन्यू अगले में मुख्यमंत्री सामूहिक विवाह योजना के अंतर्गत सामूहिक विवाह का आयोजन किया गया. जिसमें 495 जोड़े परिणय सूत्र में बंधे. इनमें से 453 हिंदू जोड़ों का पंडित ने विधि विधान से विवाह कराया और 42 मुस्लिम जोड़ों का मौलवी ने निकाह कराया. एमएलसी जयवीर सिंह वह पूर्व जिला पंचायत अध्यक्ष उपेंद्र सिंह नीटू ने आशीर्वाद दिया.

सामान्य सामान्य विवाह की तरह सामूहिक विवाह में भी दावत का अच्छा इंतजाम था. दावत में तंदूरी, मटर पनीर, छोले आलू की सब्जी, रायते, दाल, गुलाब जामुन, सलाद आदि थे. सामूहिक विवाह के बाद वर- वधू परिवारजन और समारोह में उपस्थित कर्मचारी अधिकारियों ने भी दावत खाई.

सामूहिक विवाह के बाद नगर निगम ने नगर क्षेत्र के वर- वधू और ब्लॉक के एडीओ ने ग्रामीण क्षेत्र के वर-वधू को एक-एक बक्सा भी दिया, जिसमें घरेलू सामान जैसे पंखा, कुकर, बर्तन, बिछिया आदि थे.

सामूहिक विवाह योजना में सरकार 51,000 रुपए देती है, जिसमें 35,000 रुपए वधू के बैंक खाते में, 10,000 रुपए के शादी के सामान, 6,000 शादी में भोजन आदि में खर्च किया जाता है.

Also Read: Aligarh News: अलीगढ़ के एक मैरिज होम में आज एक साथ 250 शादियां, आप भी उठा सकते हैं योजना का लाभ

रिपोर्ट : चमन शर्मा

Exit mobile version