धनबाद के बरवाअड्डा में 47 मवेशी लदा डाक पार्सल कंटेनर पकड़ाया
बरवाअड्डा थाना क्षेत्र के जीटी रोड पर लोहार बरवा के समीप मंगलवार की सुबह एक डाक पार्सल कंटेनर पकड़ा गया, जिस पर 47 गोवंशीय पशु लदे थे. कहा जा रहा है कि इनमें सात पशुओं की मृत्यु हो चुकी थी.
Dhanbad News: बरवाअड्डा थाना क्षेत्र के जीटी रोड पर लोहार बरवा के समीप मंगलवार की सुबह एक डाक पार्सल कंटेनर पकड़ा गया, जिस पर 47 गोवंशीय पशु लदे थे. कहा जा रहा है कि इनमें सात पशुओं की मृत्यु हो चुकी थी. कंटेनर पकड़ने वाले गो रक्षा दल के प्रमुख सुमंत शर्मा ने बताया कि कंटेनर समेत पशु बरवाअड्डा पुलिस के हवाले कर दिये गये. जीवित पशुओं को गंगा गोशाला कतरास भेज दिया गया है.
मामला दर्ज
सुमंत की शिकायत पर बरवाअड्डा थाना में वाहन मालिक, चालक व अज्ञात गो तस्करों के खिलाफ गोवंश पशु क्रूरता अधिनियम के तहत मामला दर्ज किया गया है. शर्मा का कहना है कि सोमवार की शाम सूचना मिली थी कि सासाराम (बिहार) से चार-पांच डाक पार्सल लिखे कंटेनर से गोवंशीय पशुओं को प. बंगाल होते हुए बांग्लादेश ले जाने की तैयारी है. गो रक्षा दल के सदस्यों ने जीटी रोड पर मंगलवार की अलस्सुबह करीब साढ़े तीन बजे कंटेनर को रोकने की कोशिश की. इस दौरान चालक ने उनलोगों पर वाहन चढ़ाने की कोशिश की. वे किसी तरह बच गये. दल के सदस्यों ने एक ट्रक व बस के सहयोग से कंटेनर को पकड़ा.
ठूंस-ठूंस कर भरे थे पशु
कंटेनर में पशुओं को ठूंस-ठूंस कर भरा गया था. इनमें तीन-चार पशु छोटे थे. सुमंत शर्मा ने बताया कि कुल 40 पशु जीवित थे. वहीं बरवाअड्डा पुलिस का कहना है कि कंटेनर में 40 पशु ही मिले हैं. मरा हुआ पशु नहीं मिला.
‘भाग जाओ, नहीं तो जान से हाथ धोना पड़ेगा’
सुमंत शर्मा ने बताया कि कंटेनर पकड़ने के बाद जिले के कई बड़े अधिकारियों से लेकर थाना तक को फोन किया. किसी ने फोन नहीं उठाया. करीब तीन घंटे के बाद बरवाअड्डा पुलिस की पेट्रोलिंग गाड़ी पहुंची. बड़े पदाधिकारियों का आदेश नहीं मिलने की बात कहकर गाड़ी लौट गयी. इसके बाद वे लोग खुद कंटेनर लेकर बरवाअड्डा थाना गये और पुलिस के सुपुर्द किया. इस दौरान गो तस्कर चार पहिया व दोपहिया वाहन से कंटेनर के आसपास मंडराते दिखे और उनलोग को भाग जाने को कहा. तस्करों ने कहा कि भाग जाओ, नहीं तो जान से हाथ धोना पड़ेगा.
क्या कहते हैं अधिकारी
अज्ञात लोगों के खिलाफ मामला दर्ज कर लिया गया है. जब्त गोवंशीय पशु को गोशाला भेज दिया गया.
सुमन कुमार, थानेदार, बरवाअड्डा