टाटा मोटर्स में 5 दिन का ब्लॉक क्लोजर, 6 दिन बाद खुलेगी कंपनी, 2 लाख मजदूर होंगे प्रभावित
Jharkhand News (जमशेदपुर) : टाटा मोटर्स, जमशेदपुर प्लांट में प्रबंधन ने 5 दिन (18 से 22 मई) का ब्लॉक क्लोजर (कंपनी के शब्दों में सस्पेंशन ऑफ वर्क) लिया है. सोमवार को टाटा मोटर्स के प्लांट हेड विशाल बादशाह के आदेश से इस संबंध में सर्कुलर जारी किया गया है. 23 मई रविवार होने से कंपनी 6 दिन बाद 24 मई को खुलेगी.
Jharkhand News (जमशेदपुर) : टाटा मोटर्स, जमशेदपुर प्लांट में प्रबंधन ने 5 दिन (18 से 22 मई) का ब्लॉक क्लोजर (कंपनी के शब्दों में सस्पेंशन ऑफ वर्क) लिया है. सोमवार को टाटा मोटर्स के प्लांट हेड विशाल बादशाह के आदेश से इस संबंध में सर्कुलर जारी किया गया है. 23 मई रविवार होने से कंपनी 6 दिन बाद 24 मई को खुलेगी.
चौथी बार ब्लॉक क्लोजर
चालू वित्तीय वर्ष में प्रबंधन ने चौथी बार ब्लॉक क्लोजर लिया है. इससे पहले कंपनी ने पहला ब्लॉक क्लोजर 28 व 30 अप्रैल, दूसरी बार 4 और 5 मई और तीसरी बार एक दिन का ब्लॉक 12 मई को लिया गया था.
6 दिन बंद रहेगी कंपनी
अब टाटा मोटर्स जमशेदपुर प्लांट में 6 दिन वाहनों का उत्पादन पूरी तरह से ठप रहेगा. ब्लॉक क्लोजर का सीधा असर आदित्यपुर इंडस्ट्रियल एरिया में टाटा मोटर्स पर आश्रित 800 कंपनियों पर पड़ेगा.
Also Read: रांची की कोविड संक्रमित युवती समृद्धि की इलाज में मदद को आगे आयें उद्योगपति आनंद महिंद्रा, भाजपा प्रवक्ता कुणाल षाड़ंगी ने की थी मदद की अपील
2 लाख मजदूर होंगे सीधे तौर पर प्रभावित
टाटा मोटर्स के बंद होने से प्रत्यक्ष रूप से 50 हजार और अप्रत्यक्ष रूप से 1.50 लाख मजदूर सीधे तौर पर प्रभावित होंगे. आदित्यपुर इंडस्ट्रियल एरिया (आयडा) में 90 प्रतिशत ऐसी कंपनियां हैं जो सीधे टाटा मोटर्स पर आश्रित हैं. इसके अलावा टाटा कमिंस, गाेविंदपुर स्थित स्टील स्ट्रिप्स व्हीलस कंपनी शामिल है. आदित्यपुर की कंपनियां फोर्जिग, कास्टिंग, मशीन, रिम, नट-बोल्ट, रबर के सामान, कास्टिंग, फाइबर के सामानों की सप्लाई टाटा मोटर्स कंपनी को करती है. इन कंपनियों में भी टाटा मोटर्स की बंदी का असर दिखेगा.
Posted By : Samir Ranjan.