5 Floating Hotels In India: ये हैं भारत के फ्लोटिंग होटल्स, सुविधाएं ऐसी की 5 स्टार होटल भी फेल
Floating Hotels In India: क्या आपने ऐसे होटल या रेस्टोरेंट कभी देखा है जो पानी पर तैरता है. हम आपको इस आर्टिकल में भारत में मौजूद फ्लोटिंग होटल्स के बारे में बताएंगे, जहां आपको एक बार जरूर विजिट करना चाहिए.
Floating Hotels In India: भारत सांस्कृतिक और ऐतिहासिक धरोहरों से भरा हुआ देश है. यह धार्मिक और आध्यात्मिक धाराओं का भी एक केंद्र है जिसमें हिन्दूधर्म, इस्लाम, बौद्ध और जैन धर्म आदि शामिल हैं. यहां पर कुंभ मेला, वाराणसी, मथुरा और अयोध्या जैसे धार्मिक स्थल भी हैं. जहां सबसे अधिक पर्यटक सैर करने के लिए आते हैं. लेकिन क्या आपने ऐसे होटल या रेस्टोरेंट कभी देखा है जो पानी पर तैरता है. हम आपको इस आर्टिकल में भारत में मौजूद फ्लोटिंग होटल्स के बारे में बताएंगे, जहां आपको एक बार जरूर विजिट करना चाहिए.
-
भारत में फ्लोटिंग होटल्स कहां हैं.
द फ्लोटेल, कोलकाता
अगर आप कोलकाता घूमने जा रहे हैं तो द फ्लोटेल (The Floatel, Kolkata) जाना न भूलें. यह होटल हुगली नदी के किनारे बना हुआ है. इस तैरते हुए होटल में आप विजिट कर यहां की आलीशान सुविधाओं का लुत्फ सकते हैं.
मुमताज पैलेस, श्रीनगर
भारत का स्वर्ग जम्मू-कश्मीर को कहा जाता है. यहां देखने के लिए एक से बढ़कर एक जगहें हैं. जहां सबसे अधिक पर्यटक पहुंचते हैं. वहीं श्रीनगर में एक फ्लोटिंग होटल है जो पानी में तैरते हुए दिखाई देता है. शाम होते ही यहां के नजारे देखने लायक होते हैं. श्रीनगर के इस होटल का नाम मुमताज पैलेस है जहां आपको सभी लग्जरी सुविधाएं भी मिल जाएंगी.
Also Read: Christmas Day 2023: क्रिसमस को बनाना है खास, तो दिल्ली के इन 3 चर्च का करें दीदार
ताज लेक पैलेस, उदयपुर
अगर आप राजस्थान के उदयपुर घूमने जा रहे हैं तो यहां के फ्लोटिंग होटल में एक बार जरूर विजिट करें. उदयपुर के इस फ्लोटिंग होटल का नाम ताज लेक पैलेस है. इस तैरते हुए होटल में आपको सभी तरह की सुविधाएं मिल जाएंगी. यह होटल पिछोला झील के किनारे पर बना हुआ है.
ले रॉय फ्लोटिंग हट्स एंड इको रूम्स, टिहरी
भारत में तैरते हुए होटल्स में से एक ले रॉय फ्लोटिंग हट्स एंड इको रूम्स (Le ROI, Floating Huts & Eco Rooms) है. यह होटल उत्तराखंड के टिहरी में स्थित है. जो पर्यटकों को काफी पसंद है. इस होटल में आपको झील के किनारे तैरती हुई 20 झोपडियां भी मिलेंगी.
Also Read: PHOTOS: क्रिसमस की छुट्टियों में इन 10 जगहों पर जरूर जाएं, जानिए क्यों है ये खास ?
एबी सेलीस्टियल, महाराष्ट्र
मुंबई का पहला तैरता हुआ होटल एबी सेलीस्टियल है. जो बांद्रा में स्थित है. इस होटल से आप मुंबई शहर का शानदार दृश्य देख सकते हैं. अगर आप मुंबई में हैं तो यहां अपने दोस्तों और फैमिली के साथ एक बार जरूर विजिट करें. यहां आपको सभी तरह की सुविधाएं मिल जाएंगी.