Odisha News: जापानी इंसेफेलाइटिस ने ओड़िशा में बजाई खतरे की घंटी, स्कूल की पांच छात्राएं मिली संक्रमित
ओड़िशा में जापानी इंसेफेलाइटिस ने एक बार फिर चिंताएं बढ़ा दी है. दरअसल, राज्य के बालासोर जिले के सोरो पुरूबाई कन्याश्रम की पांच छात्राएं इससे संक्रमित मिली हैं.
Japanese Encephalitis in Odisha: ओड़िशा में जापानी इंसेफेलाइटिस ने खतरे की घंटी बजा दी है. राज्य में पांच छात्राएं इस बीमारी से ग्रसित मिली है. दरअसल, ओड़िशा के बालासोर जिले के सोरो पुरूबाई कन्याश्रम में 25 बच्चों के सैंपल जांच के लिए भेजे गए थे. इस जांच में ही पांच छात्राएं की रिपोर्ट पॉजिटिव मिली है. इन मामलों के सामने आने के बाद राज्य स्वास्थ्य विभाग की टीम अलर्ट हो गई है.
जापानी इंसेफेलाइटिस के मामले सामने आने के बाद स्वास्थय विभाग अलर्ट मोड पर चली गई है. विभाग ने इससे संक्रमित पांचों छात्राओं को जिला मुख्यालय अस्पताल में भेज दिया है. वहीं जानकारी के अनुसार सभी छात्राओं की हालत स्थिर है. वहीं इस मामले में बालासोर के जिला चिकित्सा अधिका डॉ. मृत्युंजय मिश्रा ने कहा कि ‘हम नहीं जानते कि वे जापानी इंसेफेलाइटिस से कैसे संक्रमित हो गए. लेकिन इंसेफेलाइटिस के सभी लक्षण दिखने के बाद हमने छात्रों का परीक्षण किया. विस्तृत जांच से पता चलेगा कि वे कैसे संक्रमित हुए यह संभव है कि छात्र सूअरों के संपर्क में आए हों. वहीं जिन छात्रों की रिपोर्ट निगेटिव आई है उन्हें भी निगरानी में रखा जाएगा’.
आपको बता दें कि शनिवार को एक छात्रा को मतली और सिरदर्द की शिकायत के बाद अस्पताल में भर्ती कराया गया था. बालासोर जिला अस्पताल में भर्ती होने के अगले दिन ही उसी मौत होई.
2016 में भी मचाया था कहर
गौरतलब है कि यह पहली बार नहीं है जब राज्य में इंसेफेलाइटिस ने कहर बरपाया है. इससे पहले सितंबर-नवंबर 2016 में ओड़िशा के मल्कानगिरी जिले से जापानी इंसेफेलाइटिस और एक्यूट इंसेफेलाइटिस सिंड्रोम (एईएस) के गंभीर प्रकोप की सूचना मिली थी, जिसमें 103 लोगों की मौत हो गई थी. वहीं इस गंभीर बीमारी से 336 बच्चे प्रभावित हुए थे.