Bareilly : उत्तर प्रदेश के बरेली में अलग-अलग सड़क हादसों में पांच की मौत हो गई. इसमें लखीमपुर खीरी के घायल होमगार्ड जवान ने भी इलाज के दौरान दम तोड़ दिया. हादसों के बाद मृतक परिवार में कोहराम मच गया. पुलिस ने शव कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम को भेज दिए हैं. इसके साथ ही आरोपी वाहन चालकों के खिलाफ कार्रवाई की कवायद चल रही है. लखीमपुर खीरी जनपद के थाना मोहम्मदी निवासी गिरेंद्र (28 वर्ष) की बरेली के एक निजी अस्पताल में इलाज के दौरान मौत हो गई.
मृतक के परिजनों ने बताया कि गिरेंद्र मोहम्मदी थाने में होमगार्ड के पद पर तैनात थे. वह 29 अप्रैल की शाम ड्यूटी पूरी करने के बाद स्कूटी से अपने घर लौट रहे थे. उनकी स्कूटी को रास्ते में तेजी से आ रहे डीसीएम (मिनी ट्रक) ने पीछे से टक्कर मार दी. इससे वह गंभीर रूप से घायल हो गए थे. हादसे के बाद राहगीरों ने टक्कर मारने वाले वाहन, और चालक को पकड़ लिया. इसके बाद पुलिस को सूचना दी. पुलिस ने घायल होमगार्ड को अस्पताल में भर्ती कराया. मगर, हालत गंभीर होने पर इलाज के लिए बरेली में भर्ती किया. यहां इलाज के दौरान मौत हो गई.
इसके अलावा देवरनिया थाना क्षेत्र के मोहनपुर गांव निवासी कमलेश उर्फ सोमवती (28 वर्ष) की भी मौत हो गई. मृतका के पति मुकेश ने बताया कि रिश्तेदार के घर पत्नी को लेकर बाइक से जा रहे थे. मुड़िया रोड पर पीछे से आए किसी वाहन ने बाइक में टक्कर मार दी. इससे दोनों गंभीर रूप से घायल हो गए. हादसे के बाद टक्कर मारने वाला वाहन फरार हो गया. पुलिस ने दुर्घटना में शिकार दंपत्ति के परिजनों को सूचना दी. इसके साथ ही इलाज के लिए भर्ती कराया. मगर, कमलेश की मौत हो गई. उनके पति मुकेश की हालत नाजुक बनी हुई है.
बरेली के मीरगंज थाना क्षेत्र के परचई परवा गांव निवासी महेंद्र पाल के 17 वर्षीय बेटे अजय पाल की इलाज के दौरान निजी अस्पताल में मौत हो गई. मृतक अजयपाल अपने बड़े भाई अखिलेश के साथ मीरगंज के गांव सिधौली गया था. वहां से दोनों शाम को घर वापस लौट रहे थे. इसी दौरान पीछे से आए किसी वाहन ने बाइक को गांव के पास ही टक्कर मार दी. दोनों गंभीर रूप से घायल हो गए. हादसे के बाद टक्कर मारने वाला वाहन फरार हो गया. परिजन तुरंत सूचना पर मौके पर पहुंचे. उन्होंने इलाज के लिए एक निजी अस्पताल में भर्ती कराया. मगर, अजय पाल की इलाज के दौरान मौत हो गई. पुलिस ने शव को पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया.
बरेली देहात के नवाबगंज थाना क्षेत्र के रमपुरा गांव निवासी धर्मदास की पत्नी रेणुका देवी (40 वर्ष) को गांव के पास पुलिया पर ट्रैक्टर ट्राली ने टक्कर मार दी. इससे उनकी मौत हो गई.परिजनों ने बताया कि रेणुका देवी अपने किसी काम से घर से बाहर निकली थी. इसी दौरान गांव के उमा चरण के नवनिर्मित मकान के निर्माण के लिए बल्ली, और फर्रे लाद कर ट्रैक्टर ट्राली आ रहा था. उसकी चपेट में आने से गंभीर घायल हो गई. इलाज के दौरान उनकी मौत हो गई. उधर, भीड़ का फायदा उठाकर ट्रैक्टर चालक वाहन छोड़कर फरार हो गया. पुलिस से घटना की शिकायत की गई. इसके बाद पुलिस ने शव को पोस्टमार्टम के लिए भेज कर ट्रैक्टर ट्राली कब्जे में ले लिया.
बरेली के मीरगंज थाने के चुरई गांव निवासी बृजलाल (40 वर्ष) की गांव के पास सड़क दुर्घटना में मौत हो गई. उनके परिजनों ने बताया कि बृजलाल रोजाना की तरह मजदूरी करने साइकिल से मीरगंज कस्बा गया थे. वह काम कर घर लौट रहा थे. मगर, गांव से कुछ ही दूरी पर पीछे से आए किसी वाहन ने साइकिल को टक्कर मार दी. इससे वह गंभीर रूप से घायल हो गए. साइकिल सवार मजदूर को टक्कर मारने वाला वाहन फरार हो गया. पुलिस ने उनके परिजनों को सूचना दी. इसके बाद इलाज को अस्पताल ले जा रहे थे. इसी दौरान रास्ते में मौत हो गई. पुलिस ने शव को पोस्टमार्टम के लिए भेजकर मामले की जांच शुरू कर दी है.
रिपोर्ट- मुहम्मद साजिद, बरेली