Jharkhand Naxalites News: गढ़वा और पलामू पुलिस और सीआरपीएफ 172 बटालियन की संयुक्त कार्रवाई में पांच लाख रुपये का इनामी सब जोनल कमांडर रवींद्र मेहता उर्फ छोटा व्यास को गिरफ्तार किया है. गिरफ्तार नक्सली भाकपा माओवादी के बिहार रीजनल कमेटी के मध्य जोन का सब जोनल कमांडर है. इस बात की जानकारी गढ़वा एसपी अंजनी कुमार झा ने पत्रकारों को दी.
2016 से नक्सली संगठन से जुड़ा है छोटा व्यास
गढ़वा एसपी ने कहा कि गिरफ्तार सब जोनल कमांडर पलामू जिला के विश्रामपुर थाना क्षेत्र स्थित कौड़िया गांव के भूखला टोला निवासी राम नरेश मेहता का पुत्र रवींद्र मेहता उर्फ छोटा व्यास है. उन्होंने बताया कि सुरक्षाबलों ने रवींद्र मेहता उर्फ छोटा व्यास को मझिआंव थाना क्षेत्र के बूढ़ीखाड़ से गिरफ्तार किया है. यह 2016 से नक्सली संगठन में जुड़कर सक्रिय रूप से कार्य करते हुए मध्य जोन का सब जोनल कमांडर बन गया.
झारखंड पुलिस और सीआरपीएफ की संयुक्त कार्रवाई में हुई गिरफ्तारी
उन्होंने बताया कि सुरक्षा बलों द्वारा चलाए जा रहे नक्सली विरोधी अभियान से भयभीत होकर वह कुछ समय से गढ़वा जिले में छुपा हुआ था. छोटा व्यास दोबारा नक्सली संगठन में शामिल होने की तैयारी कर रहा था. इसी बीच गुप्त सूचना के आधार पर गढ़वा और पलाूम पुलिस तथा सीआरपीएफ 172 बटालियन की संयुक्त कार्रवाई में उसे गिरफ्तार किया गया.
Also Read: झारखंड के चतरा में TPC के जोनल कमांडर विरप्पन की हुई गिरफ्तारी, पुलिस से लूटे इंसास राइफल हुआ बरामद
छोटा व्यास पर 16 मामले है दर्ज
एसपी ने कहा कि गिरफ्तार नक्सली छोटा व्यास का कार्यक्षेत्र मुख्य रूप से छकरबंधा जंगल सहित पलामू, गया और औरंगाबाद सीमा क्षेत्र में है. उन्होंने बताया कि छोटा व्यास संगठन में रहते हुए कई नक्सली वारदात में शामिल रहा है. इसमें बिहार पंचायत चुनाव 2021 के दौरान मदनपुर थाना क्षेत्र अंतर्गत पंचायत भवन को बम से उड़ाने, करीब पांच से छह बार पुलिस नक्सली मुठभेड़ में शामिल सहित उसपर पलामू, गया और औरंगाबाद में करीब 16 से अधिक मामले दर्ज हैं. इनमें पांच मामले पलामू जिले के हैं. एसपी ने बताया कि छोटा व्यास के आतंक से परेशान होकर 2022 में उसके ऊपर झारखंड सरकार ने पांच लाख का इनाम रखा गया था. छोटा व्यास की गिरफ्तारी झारखंड पुलिस के लिए बड़ी उपलब्धि है.
रिपोर्ट : विनोद पाठक, गढ़वा.