22.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

बंगाल में केंद्रीय टीम की सुरक्षा से खिलवाड़, एस्कॉर्ट करने वाले बीएसएफ के 5 और जवान कोरोना पॉजिटिव मिले

कोरोना से निबटने की तैयारियों का जायजा लेने हाल ही में पश्चिम बंगाल आयी केंद्रीय टीम की सुरक्षा में तैनात सीमा सुरक्षा बल (बीएसएफ) के 5 औहर जवान कोरोना पॉजिटिव पाये गये हैं. इसे केंद्रीय टीम की सुरक्षा से खिलवाड़ माना जा रहा है.

कोलकाता : कोरोना से निबटने की तैयारियों का जायजा लेने हाल ही में पश्चिम बंगाल आयी केंद्रीय टीम की सुरक्षा में तैनात सीमा सुरक्षा बल (बीएसएफ) के 5 औहर जवान कोरोना पॉजिटिव पाये गये हैं. इसे केंद्रीय टीम की सुरक्षा से खिलवाड़ माना जा रहा है.

Also Read: Coronavirus Lockdown in West Bengal : दूसरे राज्यों में फंसे पश्चिम बंगाल के लोगों को जल्द घर लाएगी सरकार : ममता बनर्जी

कोलकाता आने वाली अंतर-मंत्रालयी केंद्रीय टीम (आइएमसीटी) के दौरे के दौरान बीएसएफ की एस्कॉर्ट टीम का हिस्सा रहे पांच जवानों में मंगलवार को कोरोना वायरस के संक्रमण की पुष्टि हुई. इससे पहले, सोमवार को बीएसएफ की एस्कॉर्ट टीम के एक चालक में कोरोना की पुष्टि हुई थी.

इसके अगले दिन मंगलवार देर शाम बीएसएफ के पांच और जवानों की रिपोर्ट पॉजिटिव आयी. इनमें एक और चालक शामिल है. बीएसएफ के दक्षिण बंगाल फ्रंटियर के एक वरिष्ठ अधिकारी ने बताया कि पांच और जवानों की रिपोर्ट पॉजिटिव आयी है. सभी को कोलकाता के टॉलीगंज स्थित कोविड19 हॉस्पिटल एमआर बांगुर अस्पताल में भर्ती कराया गया है.

Also Read: West Bengal Lockdown News : 1300 लोगों की गिरफ्तारी के बाद दूसरे दिन कोलकाता की सड़कें वीरान

उन्होंने बताया कि अब तक एस्कॉर्ट टीम में शामिल कुल 6 जवान संक्रमित पाये गये हैं. इनमें दो चालक, एक रेडियो ऑपरेटर व अन्य जवान शामिल हैं. अधिकारी ने कहा, ‘हमारे जवानों में संक्रमण की पुष्टि के बाद हम हाई अलर्ट पर हैं और यह सुनिश्चित किया जा रहा है कि सीमा सुरक्षा बल के जवान मानक संचालन प्रक्रिया (एसओपी) और अन्य दिशा-निर्देशों का कड़ाई से पालन करें.’

उन्होंने कहा कि केंद्रीय टीम की एस्कॉर्ट कारों में से एक के चालक में संक्रमण की पुष्टि होने के बाद ही उसे एकांतवास में भेज दिया गया. पहले ही उसके संपर्क में आने वाले 51 से अधिक कर्मी आइसोलेशन में हैं.

Also Read: Covid19 in West Bengal: ममता बनर्जी ने दिया ‘रेड जोन’ में सशस्त्र पुलिस बल तैनात करने पर जोर

अबतक एस्कॉर्ट टीम के अन्य चालकों और कर्मियों सहित 25 से अधिक लोगों की जांच की गयी है. इनमें से छह संक्रमित पाये गये हैं. अधिकारी ने कहा कि गृह मंत्रालय (एमएचए) को बीएसएफ कांस्टेबल्स के संक्रमण के बारे में सूचित कर दिया गया है.

उल्लेखनीय है कि कोलकाता और आसपास के कोरोना प्रभावित जिलों में कोविड-19 महामारी की स्थिति का आकलन करने के लिए आयी एक केंद्रीय टीम दक्षिण कोलकाता के बालीगंज इलाके में स्थित बीएसएफ के गेस्ट हाउस में रह रही थी.

Also Read: Lockdown in Bengal: लॉकडाउन के बीच बंगाल में पुलिस और पब्लिक के बीच भिड़ंत,देखें वीडियो

बीएसएफ ने उन्हें वाहन, एस्कॉर्ट स्टाफ और सुरक्षाकर्मी प्रदान किये गये थे. केंद्रीय टीम करीब 15 दिन यहां रुकने के बाद सोमवार को ही दिल्ली लौटी है. यहां टीम ने कोलकाता सहित 4 जिलों के कई स्थानों का दौरा किया था.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें