Loading election data...

Jharkhand Road Accident News: पिता-पुत्र व दो भाई समेत पांच लोगों की गयी जान

झारखंड में शुक्रवार को अलग-अलग सड़क हादसों में पांच लोेगों की जान चली गई. हादसों की सूचना के बाद सभी इलाकों में हड़कंप मच गया. वहीं पुलिस ने सभी घटनाओं की जांच शुरु कर दी है.

By Prabhat Khabar Digital Desk | February 25, 2023 9:03 AM

तोपचांची/राजगंज/टुंडी. तोपचांची, राजगंज और टुंडी में शुक्रवार को अलग-अलग सड़क हादसे में पिता-पुत्र समेत पांच लोगों की मौत हो गयी. पहली घटना में राजगंज के खरनी ओवरब्रिज पर गुरुवार देर रात दो बाइक की टक्कर में गोविंदपुर के अमरपुर निवासी कपड़ा व्यवसायी मो हमीद कलाल की जान चली गयी. वहीं उसके दो साथी व दूसरी बाइक पर सवार युवक घायल हो गये. उधर, गिरिडीह-टुंडी रोड पर शुक्रवार की शाम महाराजगंज में ऑटो व बाइक की टक्कर में गोविंदपुर के आसनबनी निवासी दो भाई सुरेश रजवार व धनोज रजवार की मौत हो गयी.

वहीं, तोपचांची थाना क्षेत्र के जीटी रोड पर कामता गैराज के समीप शुक्रवार रात करीब सात सात बजे अज्ञात वाहन की चपेट में आने से बाइक सवार शिवलाल हेंब्रम (48) एवं फूलचंद हेंब्रम (20) की घटनास्थल पर ही मौत हो गयी. दोनों पिता-पुत्र थे. ये हरिहरपुर थाना क्षेत्र की पावापुर पंचायत के किशुनबेड़ा गांव के रहने वाले थे.

हेलमेट पहने होते, तो बच जाती दोनों की जान

पिता-पुत्र में से किसी ने भी हेलमेट नहीं पहना था. सिर में चोट लगने और अत्यधिक रक्तस्राव होने से मौके पर ही दोनों की मौत हो गयी. बताया जाता है कि चार दिन पहले अपने एक रिश्तेदार के घर से बाइक मांग कर लायी थी.

घर में अब नहीं है कोई पुरुष सदस्य

किसान शिवलाल हेंब्रम के घर में अभी कोई पुरुष सदस्य नहीं है. बड़ा पुत्र मजदूरी करने बाहर गया है. गांव के लोगों ने उसे सूचना दे दी है. हादसे के बाद शिवलाल की पत्नी और बेटी का रो-रो कर बुरा हाल है. उनलोगों ने बताया कि दोनों (पिता-पुत्र) घर से यह कह कर बाजार गये थे कि खाने के लिए कुछ लायेंगे, लेकिन मौत की खबर आयी.

अज्ञात वाहन से लगा धक्का

दोनों तोपचांची बाजार से राशन खरीद कर बाइक से घर लौट रहे थे. इसी दौरान अज्ञात वाहन ने धक्का मार दिया. तोपचांची थाना के एसआइ अनिल विद्यार्थी, महावीर प्रधान आदि दल-बल के साथ पहुंचे और बाइक जब्त कर लिया. पुलिस ने दोनों शवों का पंचनामा बना पोस्टमार्टम के लिए धनबाद भेज दिया है.

Next Article

Exit mobile version