लातेहार के बालूमाथ थाना से फरार PLFI नक्सली मामले में 5 पुलिसकर्मी सस्पेंड, फरार सबजोनल कमांडर का जारी होगा पोस्टर

Jharkhand Crime News, Latehar News, लातेहार (चंद्रप्रकाश सिंह) : प्रतिबंधित उग्रवादी संगठन PLFI के सबजोनल कमांडर कृष्णा यादव उर्फ सुल्तान के बालूमाथ थाना से फरार होने के मामले में 5 पुलिसकर्मियों को सस्पेंड किया गया है. इस संबंध में पलामू प्रमंडल के DIG राजकुमार लाकड़ा ने बताया कि बालूमाथ थाना परिसर के हाजत में शौचालय होने के बावजूद उसे बाहर के शौचालय में ले जाना यह बड़ी चूक है. उन्होंने कहा कि फरार नक्सली का पोस्टर जारी किया जायेगा एवं सूचना देने वाले को एक लाख रुपये का इनाम दिया जायेगा. इस दौरान फरार नक्सली के बारे में सूचना देने वाले का नाम गुप्त रखा जायेगा.

By Prabhat Khabar Digital Desk | March 24, 2021 5:48 PM
an image

Jharkhand Crime News, Latehar News, लातेहार (चंद्रप्रकाश सिंह) : प्रतिबंधित उग्रवादी संगठन PLFI के सबजोनल कमांडर कृष्णा यादव उर्फ सुल्तान के बालूमाथ थाना से फरार होने के मामले में 5 पुलिसकर्मियों को सस्पेंड किया गया है. पलामू प्रमंडल के DIG राजकुमार लकड़ा एवं लातेहार SP प्रशांत आनंद और अभियान एसपी विपुल पांडे ने बुधवार (24 मार्च, 2021) को बालूमाथ थाना का दौरा किया. इस दौरान थाना परिसर में जिस जगह से नक्सली फरार हुआ था, उस हाजत को देखने के अलावा अन्य मामले की विस्तारपूर्वक जानकारी ली.

इस संबंध में पलामू प्रमंडल के DIG राजकुमार लाकड़ा ने बताया कि बालूमाथ थाना परिसर के हाजत में शौचालय होने के बावजूद उसे बाहर के शौचालय में ले जाना यह बड़ी चूक है. उन्होंने कहा कि फरार नक्सली का पोस्टर जारी किया जायेगा एवं सूचना देने वाले को एक लाख रुपये का इनाम दिया जायेगा. इस दौरान फरार नक्सली के बारे में सूचना देने वाले का नाम गुप्त रखा जायेगा.

वहीं, लातेहार एसपी प्रशांत आनंद ने बताया कि सब जोनल कमांडर फरार होने की जांच के बाद इसमें बालूमाथ पुलिस की चूक को देखते हुए कार्य में लापरवाही बरतने के आरोप में बालूमाथ थाना प्रभारी राणा भानु प्रताप सिंह, केस के अनुसंधानकर्ता दीप नारायण सिंह. एसआई ठाकुर प्रसाद सिंह, रामदेव मंडल एवं चौकीदार सुरेश गंझु को तत्काल प्रभाव से निलंबित कर दिया गया है.

Also Read: Jharkhand Naxal News : पुलिस की लापरवाही से PLFI नक्सली कृष्णा यादव बालूमाथ थाना से फरार, ऐसे दिया चकमा

मालूम हो कि मंगलवार (24 मार्च, 2021) की सुबह बालूमाथ थाना हाजत से शौच के बहाने निकलकर चौकीदार को चकमा देकर PLFI नक्सली कृष्णा यादव फरार हो गया था. गत 20 मार्च, 2021 को लातेहार जिले के बालूमाथ थाना की पुलिस ने रांची स्थित बिरसा मुंडा सेंट्रल जेल से रिमांड पर नक्सली कृष्णा यादव को बालूमाथ लाया. पूछताछ के बाद 23 मार्च, 2021 को नक्सली कृष्णा यादव को रांची के बिरसा मुंडा सेंट्रल जेल भेजा जाना था. लेकिन, इसके पहले ही मंगलवार की सुबह नक्सली कृष्णा यादव फरार हो गया.

बता दें कि फरार नक्सली कृष्ण यादव के खिलाफ कुल 29 मामले दर्ज हैं. वहीं, गत 3 दिसंबर, 2021 को रांची पुलिस ने लोहरदगा जिले के सेन्हा से कारबाइन के साथ गिरफ्तार किया था. गिरफ्तार नक्सली रांची के अलावा चान्हो, खलारी, बुढ़मू, बालूमाथ, चंदवा समेत अन्य इलाकों में सक्रिय था.

Posted By : Samir Ranjan.

Exit mobile version