24.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

बीसीसीएल की एक समेत देश की 24 खदानों को फाइव स्टार रेटिंग, एनसीएल की सर्वाधिक छह खदानों को 5 स्टार रेटिंग

कोयला मंत्रालय की ओर से जारी अधिसूचना के मुताबिक पूरे देशभर में कुल 373 खदानें संचालित हो रही हैं. इनमें 206 ओपेन कास्ट (ओसी), 151 अंडरग्राउंड (यूजी) और 16 मिक्स खदानें शामिल हैं. झारखंड स्थित कोल इंडिया की सहायक कंपनी बीसीसीएल, इसीएल व सीसीएल में कुल 144 खदानें है.

धनबाद, मनोहर कुमार. कोयला मंत्रालय ने वित्तीय वर्ष 2020-21 व 2021-22 के प्रदर्शन के आधार पर कोयला खदानों की स्टार रेटिंग जारी कर दी है. इसमें बीसीसीएल की एक समेत देश की कुल 24 खदानों को फाइव स्टार रेटिंग मिली है. इनमें 15 खदानें कोल इंडिया व एससीसीएल की है, जबकि नौ कैप्टिव खदानें शामिल हैं. कोल इंडिया की सहायक कंपनी एनसीएल की सर्वाधिक छह खदानों को फाइव स्टार रेटिंग मिली है. जबकि सीसीएल व इसीएल की एक भी खदान को इस श्रेणी में शामिल नहीं किया गया है.

कोयला मंत्रालय की ओर से जारी अधिसूचना के मुताबिक पूरे देशभर में कुल 373 खदानें संचालित हो रही हैं. इनमें 206 ओपेन कास्ट (ओसी), 151 अंडरग्राउंड (यूजी) और 16 मिक्स खदानें शामिल हैं. इनमें से कुल 24 खदानों को फाइव स्टार, 77 को फोन स्टार, 138 को थ्री स्टार, 98 को टू-स्टार, 32 खदानों को वन-स्टार रेटिंग मिली है. वहीं चार खदानों को कोई स्टार रेटिंग नहीं मिली है. फाइव स्टार रेटिंग प्राप्त करने वाली खदानों में एक बीसीसीएल, एक एमसीएल, छह एनसीएल, एक एसइसीएल, एक डब्ल्यूसीएल, एक एससीसीएल, चार एनएलसीआइएल व नौ अन्य क्षेत्र की खदानें शामिल हैं. बता दें कि कोयला मंत्रालय के अधीन आने वाले कोल कंट्रोलर्स द्वारा खदानों का आकलन कर अंक प्रदान किए जाते हैं.

झारखंड स्थित कोल इंडिया की सहायक कंपनी बीसीसीएल, इसीएल व सीसीएल में कुल 144 खदानें है. बीसीसीएल में कुल 29 खदानें हैं, जिनमें 20 ओपेन कास्ट, चार अंडर ग्राउंड व पांच मिक्स खदानें शामिल है. इनमें एक को फाइव स्टार, चार को फोर स्टार, नौ को थ्री स्टार, 10 को टू स्टार व पांच खदानों को वन-स्टार रेटिंग दी गयी है. जबकि इसीएल की 73 खदानें है. इसमें 17 ओसी, 47 यूजी व 9 मिक्स खदानें शामिल हैं. इनमें तीन को चार स्टार, 20 को थ्री स्टार, 37 को टू स्टार, 13 खदानों को वन स्टार रेटिंग मिली है. वहीं सीसीएल की कुल 42 खदाने हैं. इसमें 37 ओसी व पांच यूजी माइंस है. इनमें पांच को फोर स्टार, 20 को थ्री स्टार, 13 को टू स्टार व चार खदानों को वन स्टार रेटिंग मिली है.

कोल कंपनियां @ स्टार रेटिंग

कोल कंपनी माइंस 5 स्टार 4 स्टार 3 स्टार 2 स्टार 1 स्टार नो स्टार

बीसीसीएल 29 01 04 09 10 05 00

इसीएल 73 00 03 20 37 13 00

सीसीएल 42 00 05 20 13 04 00

एमसीएल 18 01 04 08 05 00 00

एनसीएल 10 06 04 00 00 00 00

एनइसी 02 00 00 01 00 01 00

एसइसीएल 63 01 15 35 06 06 00

डब्ल्यूसीएल 58 01 18 21 18 00 00

एससीसीएल 38 01 16 17 04 00 00

एनएससीआइएल 05 04 01 00 00 00 00

अन्य 35 09 07 07 05 03 04

कुल 373 24 77 138 98 32 04

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें