Countries: इस बात से तो सभी वाकिफ होंगे कि भारतीयों की धाख पूरी दुनिया में है, लेकिन क्या आपने कभी सोचा है कि दुनिया में ऐसे भी देश हैं जहां एक भी भारतीय नहीं रहते हैं. आइए जानते हैं उन देशों के बारे में जहां आज तक कोई भी भारतीय नहीं बसा है.
वेटिकन सिटी
वैसे तो लगभग सभी देशों में भारतीय बे हुए हैं लेकिन वेटिकन सिटी एक ऐसा देश है जहां एक भी इंडियंस नहीं रहता है. दरअसल वेटिकन सिटी दुनिया का सबसे छोटा देश में से एक है. यह देश रोमन कैथोलिक लोगों के लिए एक आध्यात्मिक केंद्र है. छोटा सा देश होने के कारण वेटिकन में कोई भारतीय नहीं रहता है.
Also Read: गर्लफ्रेंड के साथ बना रहे हैं राजस्थान घूमने का प्लान तो IRCTC ने लॉन्च किया है स्पेशल टूर पैकेज, जानें किरायासैन मारिनो
इटली से घिरा सैन मारिनो देश में एक भी भारतीय नहीं रहता है. यहां की आबादी 335620 ही है. साथ ही सुविधाओं के मामले में यह देश काफी पीछे है. जिसके कारण सैन मारिनों में कोई भी भारतीय रहना नहीं चाहता है.
तुवालू
ऑस्ट्रेलिया के नॉर्थ ईस्ट में प्रशांत महासागर में स्थित तुवालू छोटा सा देश है. यहां पर केवल 10, 000 लोग ही रहते हैं. हालांकि यह देश काफी खूबसूरत है. इसे देखने के लिए अलग-अलग देशों से पर्यटक आते हैं. हालांकि तुवालू एक ऐसा देश है जहां कोई भी भारतीय नहीं बसा है.
Also Read: Karva Chauth 2023: करवा चौथ पर पत्नी को करना है खुश, तो घूमा ले आएं भारत के मिनी स्विट्जरलैंडपाकिस्तान
भारत का पड़ोसी देश पाकिस्तान में कोई भी भारतीय नहीं बसा है. क्योंकि आए दिन दोनों देशों के बीच टकराव की स्थिति बनी रहती है. यहीं कारण है कि पाकिस्तान में कोई भी भारतीय रहना नहीं चाहते हैं.
बुल्गारिया
साउथ ईस्ट यूरोप में स्थित बुल्गारिया बेहद खूबसूरत देश है. 2019 की जनगणना के अनुसार यहां की कुल जनसंख्या 6,951,482 है. यहां सबसे अधिक ईसाई धर्म के लोग रहते हैं. बुल्गारिया देश में एक भी भारतीय नहीं रहते हैं.
Also Read: PHOTOS: चंद्र ग्रहण को लेकर न हो परेशान, 28 अक्टूबर को भारत में लगने जा रहा Lunar Eclipse, जानें सूतक का समय