सर्दियों में कम बजट में घूमने के लिए भारत की 5 टॉप जगहें

Best Places To Visit In Winter: अगर आप भी कहीं घूमने का प्लान बना रहे हैं तो हम आपको इस आर्टिकल में कुछ जगहों के बारे में बताएंगे. जिसे आप अपने ट्रैवल लिस्ट में शामिल कर सकते हैं.

By Shweta Pandey | January 21, 2024 7:05 PM
undefined
सर्दियों में कम बजट में घूमने के लिए भारत की 5 टॉप जगहें 7

Best Places To Visit In Winter: सर्दियों का सीजन जारी है. ऐसे मौसम में सबसे अधिक लोग घूमना पसंद करते हैं. अगर आप भी कहीं घूमने का प्लान बना रहे हैं तो हम आपको इस आर्टिकल में कुछ जगहों के बारे में बताएंगे. जिसे आप अपने ट्रैवल लिस्ट में शामिल कर सकते हैं.

सर्दियों में कम बजट में घूमने के लिए भारत की 5 टॉप जगहें 8
मायलापुर

चेन्नई में मौजूद मायलापुर घूमने के लिए बेस्ट जगह है. वैसे यहां पर ठंड के मौसम में सबसे अधिक लोग सैर करने के लिए जाते हैं. क्योंकि यहां बहुत अधिक ठंड नहीं पड़ती है.

सर्दियों में कम बजट में घूमने के लिए भारत की 5 टॉप जगहें 9
टाइगर हिल

दार्जिलिंग में मौजूद टाइगर हिल आप सर्दी के मौसम में घूमने के लिए जा सकते हैं. इस सीजन में यहां का दृश्य अलग ही होता है. हिमालय की चोटियों में स्थित यह हिल सूर्योदय के समय सबसे खूबसूरत दिखता है. यहां आप ट्रेकिंग भी कर सकते हैं.

Also Read: 22 जनवरी के आसपास जा रहे हैं अयोध्या घूमने तो तुरंत कर दें कैंसिल, वरना पूरी जिंदगी पड़ेगा पछताना, जानें कारण
सर्दियों में कम बजट में घूमने के लिए भारत की 5 टॉप जगहें 10
कोवलॉन्ग बीच

तमिलनाडु में स्थित कोवलॉन्ग बीच (Covelong Beach) भी आप घूमने के लिए जा सकते हैं. यह बीच चेन्नई शहर से लगभग 40 किलोमीटर की दूरी पर है. यहां आप खुलकर क्यूट सैंडी बीच, सर्फिंग और अन्य खेलों का आनंद ले सकते हैं.

Also Read: नेपाल और भूटान घूमने का बना रहे हैं प्लान तो आधार नहीं इन आईडी का करें इस्तेमाल, वरना लौटा दिए जाएंगे
सर्दियों में कम बजट में घूमने के लिए भारत की 5 टॉप जगहें 11
सिक्किम

ठंड में घूमने के लिए सिक्किम बेस्ट माना गया है. यह जगह अपने प्राकृतिक सौंदर्य, वन्यजीव, पर्वतीय और बौद्ध धर्म के प्रमुख स्थलों के लिए प्रसिद्ध है. यह जगह अपनी प्राकृतिक खूबसूरती के लिए प्रसिद्ध है.

Also Read: IRCTC: रामेश्वरम घूमने के लिए हो जाइए तैयार, आईआरसीटीसी लाया है एक शानदार टूर पैकेज, बस देना होगा इतना किराया
सर्दियों में कम बजट में घूमने के लिए भारत की 5 टॉप जगहें 12
शिमला

सर्दी हो या गर्मी शिमला घूमने के लिए सबसे खूबसूरत जगह है. गर्मी में भी यहां पर्यटक ठंडी हवा का आनंद लेने आते हैं और सर्दी में सबसे अधिक लोग बर्फबारी का लुत्फ उठाने के लिए आते हैं.

Also Read: नैनीताल घूमने का बना रहे हैं प्लान तो पहले जान लें कब जाना चाहिए, ये हैं प्रसिद्ध पर्यटन स्थल

Next Article

Exit mobile version