यूपी निकाय चुनाव: मतगणना की अनदेखी करने वाले 50 कर्मचारियों पर गाज, तय हुआ किस जगह के वोटों की गिनती कहां …
मतों की गिनती के लिए दो पालियों में प्रशिक्षण कराया गया था, इसमें कई कर्मचारी जिनकी ड्यूटी लगी थी वह उपस्थित नहीं रहे.
गोरखपुर. नगर निकाय चुनाव के नतीजे 13 मई को आएंगे. प्रशासन ने मतगणना की तैयारी पूरी कर ली है. मतगणना ड्यूटी का प्रशिक्षण न लेने वाले कर्मियों पर कार्रवाई भी की जा रही है. ट्रेनिंग में अनुपस्थित रहे ऐसे 50 कर्मियों के खिलाफ कार्रवाई की तैयारी की जा रही है. संबंधित विभागों के अधिकारियों को कार्रवाई करनी है. कर्मियों को मतगणना की बारीकियों की जानकारी देने के लिए दो पालियों में प्रशिक्षण कराया गया था. 50 कर्मी अनुपस्थित रहे उन पर कार्रवाई के लिए संबंधित विभाग को पत्र लिखा जा रहा है. प्रशिक्षण प्रभारी (जिला बचत अधिकारी) बृजेश यादव ने बताया कि जो कर्मी अनुपस्थित रहे हैं उनके विरुद्ध विभाग को पत्र लिखा जाएगा.
गोरखपुर विश्वविद्यालय परिसर में खुलेंगी नगर निगम की EVM
गोरखपुर में नगर निकाय चुनाव प्रथम चरण में 4 मई को संपन्न हुआ है. महापौर,नगर पालिका परिषद और नगर पालिका पंचायत के अध्यक्ष, वार्ड पार्षद तथा सभासद के मतों की गिनती 13 मई को होगी. गोरखपुर में यह गोरखपुर विश्वविद्यालय परिसर में होगी. यहां तीन अलग-अलग स्थानों पर मतों की गिनती होगी. नगर निगम के लिए वोटों की गिनती के लिए एक गणना पर्यवेक्षक, दो सहायक और एक अतिरिक्त सहायक की ड्यूटी लगाई गई है. नगर पंचायतों में एक गणना पर्यवेक्षक एवं 3 सहायक और एक अतिरिक्त सहायक तैनात किए गए हैं. गणना करने वाले कार्मिक के लिए बुधवार को प्रशिक्षण कार्यक्रम आयोजित किया गया था.
सीसीटीवी की निगरानी में होगी वोटों की गिनती
नगर निगम और नगर पालिका,नगर पंचायत के मतों की गिनती सीसीटीवी कैमरे की निगरानी होगी. प्रशासन इसकी तैयारी कर रहा है. कंट्रोल रूम भी बनाया जा रहा है, यहां से मतगणना स्थल के अंदर और बाहर की गतिविधियों पर नजर रेगा. हालांकि कंट्रोल रूम से काउंटिंग टेबल को कवर नहीं किया जाएगा. नगर निगम में महापौर और पार्षद पदों के वोटों की गिनती विश्वविद्यालय परिसर में वार्डवार तीन अलग-अलग स्थानों पर होगी.
जानें कहां के वोट किस जगह गिने जाएंगे
वार्ड नंबर 1 से 20 तक के मतों की गिनती गोरखपुर विश्वविद्यालय के संवाद भवन के पास बैडमिंटन हॉल में की जाएगी. वार्ड संख्या 21 से लेकर 60 तक के मतों की गिनती वाणिज्य संकाय परिसर तथा वार्ड संख्या 61 से लेकर 80 तक की गिनती इंजीनियरिंग संकाय में होगी. पिपराइच नगर पंचायत के मतों की गिनती सदर तहसील भवन के बरामदे में होगी. उरुवा बाजार ,गोला बाजार और बड़हलगंज नगर पंचायतों की गिनती गोला स्थित इंटर कॉलेज में होगी.सहजनवा और घाघसरा नगर पंचायतों के मतों की गिनती सहजनवा के मुरारी इंटर कॉलेज में की जाएगी.चौमुखा एवं पीपीगंज नगर पंचायतों के मतों की गिनती कैंपियरगंज स्थित विद्यालयों में होगी.बांसगांव नगर पंचायत के मतों की गिनती बांसगांव तहसील में होंगी. संग्रामपुर उर्फ उनवल के मतों की गिनती खजनी तहसील में होंगी. मुंडेरा बाजार नगर पंचायत के मतों की गिनती हुई चोरी चोरा मंदिर परिसर में की जाएगी.
रिपोर्ट –कुमार प्रदीप,गोरखपुर